Advertisement

नौकरी ही नहीं, तो मकान कहां से लें! कोरोना के दौर में बिक्री बहुत कम 

संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) ने रियल एस्टेट सेक्टर रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि 2020 में मकानों की बिक्री में 37% की भारी गिरावट देखने को मिली है.

कोरोना काल में मकानों की बिक्री में कमी कोरोना काल में मकानों की बिक्री में कमी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • कोरोना संकट में मकानों की बिक्री में कमी
  • पिछले साल 37 फीसदी की आई गिरावट
  • नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट से मिली जानकारी

कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आई मंदी, नौकरियों पर आए संकट के कारण लोग अपने घर के सपने को पूरा नही कर पाए. इसकी वजह से साल 2020 में मकानों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली.

संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) ने रियल एस्टेट सेक्टर रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि 2020 में मकानों की बिक्री में 37% की भारी गिरावट देखने को मिली है. देश के आठ बडे शहरों-दिल्ली-एनसीआर,मुंबई,बेंगलुरु,चेन्नई,हैदराबाद और अहमदाबाद में आवासीय बिक्री में गिरावट आयी है.

Advertisement

पिछले साल के 2,45,861 यूनिट की तुलना में इस साल आवासीय संपत्ति की बिक्री इस 1,54,534 यूनिट रह गयी. अहमदाबाद और पुणे के आवासीय बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.अहमदाबाद को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है, जहां आवासीय मांग 61 फीसदी गिरकर महज 6,506 यूनिट रही. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

सुधार के संकेत 

रिपोर्ट के अनुसार 2020 की चौथी तिमाही में सबसे ज्यादा साढ़े 61 हजार घर बिके. तिमाही आधार पर घरों की बिक्री 84% बढ़ी है. इससे संकेत मिलते हैं कि 2020 के अंत तक ही हालात में सुधार होने लगा है. 

2020 में रियल एस्टेट सेक्टर  के हाल पर नाइट फ्रैंक इंडिया ने अपनी रिपोर्ट पेश की है.  इस रिपोर्ट में देश के टॉप 8 शहरों के रियल एस्टेट (real estate ) का हाल बताया गया है.   

Advertisement

ऑफिस स्पेस में भी मंदी 

2020 में ऑफिस स्पेस की मांग में बड़ी गिरावट देखी गई है. सालाना आधार पर 2020 में 42% ऑफिस स्पेस  कम बने हैं. 2020 में साढ़े 3 करोड़ वर्ग फुट ऑफिस स्पेस तैयार किए गए हैं. सालाना आधार पर 2020 की दूसरी छमाही में 54% कम ऑफिस स्पेस बने. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement