
शेयर बाजार में एक स्टॉक में लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ये शेयर पिछले 15 सालों में इतना चढ़ा है कि 1 लाख लगाने वाले निवेशकों के पैसे 1.31 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुके होंग, क्योंकि इस स्टॉक ने इस अवधि के दौरान 13000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बुधवार को इसके शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है.
ये शेयर पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Page Industries Share) है, जो बुधवार को 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 42,500 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. छह महीने में ये स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर इंडियन स्टॉक मार्केट में सबसे महंगे शेयर की लिस्ट में शामिल है और यह चौथे नंबर पर आता है. पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 42,922 रुपये है जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 33,070.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 45,043cr रुपये है.
कभी सिर्फ 320 रुपये था ये शेयर
12 मार्च 2009 को पेज इंडस्ट्री के शेयर सिर्फ 320 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जिसके बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी आई और अब ये स्टॉक 42,400 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान पेज इंडसट्रीज के शेयर ने 13,078 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर ने अधिकतम 17 साल में 15,433.48% का रिटर्न दिया है.
एक साल में इतना चढ़ा भाव
पिछले एक साल का कैलकुलेशन देखें तो पेज इंडसट्रीज के शेयर ने सिर्फ 1.38 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है. 11 सितंबर 2023 को यह शेयर 41,692 रुपये पर था. YTD में इस शेयर ने 9 फीसदी, जबकि छह महीने में पेज इंडस्ट्रीज ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में इस शेयर ने 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. पिछले एक सप्ताह में इस शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई है.
क्या करती है कंपनी?
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कपड़ों के निर्माण में लगी हुई है. वर्तमान में, कंपनी के 15 विनिर्माण स्थान हैं. इसके यूएई में छह जॉकी एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट हैं और तीन श्रीलंका में हैं. कंपनी को 1995 में इनरवियर ब्रांड लाने के प्रमुख उद्देश्य के साथ शामिल किया गया था.
(नोट- किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)