Advertisement

CCTV कैमरे से खुलासा- 9 मिनट में 20 KM दौड़ी थी साइरस मिस्त्री की कार, नहीं लगाई थी सीट बेल्ट

चरोटी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों रिकॉर्ड हुए फुटेज से पता चल रहा है कि कार रविवार की दोपहर करीब 2:21 बजे चेक पोस्ट को पार कर गई थी. इस चेक पोस्ट से 20 किलोमीटर आगे जाने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस के अनुसार, ओवर-स्पीडिंग और गलत अंदाजे की वजह से कार डिवाइडर से टकराई. 

इस वजह से टकराई थी साइरस मिस्त्री की कार. इस वजह से टकराई थी साइरस मिस्त्री की कार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और कंस्ट्रक्शन टाइकून पलोनजी मिस्त्री के छोटे बेटे साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रविवार को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब वो अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अहमदाबाद- मुंबई हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई. कार में कुल चार लोग सवार थे. इनमें से साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो लोग घायल हुए हैं. इस हादसे की शुरुआती जांच में ड्राइवर की गलती सामने आ रही है. पुलिस के अनुसार, ओवर-स्पीडिंग और गलत अनुमान की वजह से कार डिवाइडर से टकराई. 

Advertisement

9 मिनट में 20 किलोमीटर

शुरुआती जांच के अनुसार, जिस मर्सिडीज कार में साइरस मिस्त्री समेत चार लोगो सवार थे, वो मुंबई से 120 किलोमीटर दूर पालघर जिले के चरोटी चेक पोस्ट पार करने के बाद सिर्फ 9 मिनट में ही 20 किलोमीटर दूरी तय की है. साथ ही जांच में पता चला की जिन दो लोगों की हादसे में मौत हुई है, उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना था. साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले पिछली सीट पर बैठे थे. इस हादसे में इन दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी

एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि चरोटी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों रिकॉर्ड हुए फुटेज से पता चल रहा है कि कार रविवार की दोपहर करीब 2:21 बजे चेक पोस्ट को पार कर गई थी. इस चेक पोस्ट से 20 किलोमीटर आगे जाने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड से ओवरटेक जैसी वजहों के चलते ये एक्सीडेंट हुआ है. 

Advertisement
साइरस मिस्त्री के सिर में लगी थी चोट.

साइरस मिस्त्री के सिर में लगी थी चोट

एक्सीडेंट के बाद साइरस मिस्त्री को पास के कासा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. यहां के डॉक्टर शुभम सिंह ने बताया कि साइरस मिस्त्री के सिर पर चोट लगने की वजह से मौत हुई है. वे मृत अवस्था में ही अस्पताल लगाए गए थे. वहीं, जहांगीर को बाएं पैर में फ्रैक्चर और सिर पर चोट थी. उनकी रास्ते में अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई.

अनाहिता पंडोले चला रही थीं कार

साइरस मिस्त्री की कार को अनाहिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. वे जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार में साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले और पति के भाई जहांगीर दिनशा पंडोले भी थे.

एक चश्मदीद ने भी इसकी पुष्टि की है कि कार को महिला चला रही थी. चश्मदीद के मुताबिक, महिला ने लेफ्ट साइड से दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान नियंत्रण खो गया और कार डिवाइडर से टकरा गई.  चश्मदीद उस वक्त सड़क के किनारे बने एक गैरेज में काम कर रहा था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement