Advertisement

Danish Kaneria Net Worth: हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया को PAK में कुछ नहीं मिला? जानिए कितनी है उनकी संपत्ति

Danish Kaneria Net Worth : पाकिस्तान के कराची में जन्मे दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर हैं. उन्होंने कई मैचों में पाकिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया है. लेकिन बीते 10 सालों से ये बेरोजगार हैं और सोशल मीडिया से होने वाली कमाई के गुजर करने को मजबूर हैं.

दानिश कनेरिया अपने यूट्यूब चैनल के जरिए खोलते रहते हैं पाकिस्तानी टीम की पोल दानिश कनेरिया अपने यूट्यूब चैनल के जरिए खोलते रहते हैं पाकिस्तानी टीम की पोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया एक बार फिर चर्चा में, लेकिन उनकी चर्चा क्रिकेट को लेकर नहीं, बल्कि एक हिंदू होने के नाते उन्हें पाकिस्तान में किस तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ा इसके बारे में हो रही है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सबसे सामने रखी है और बताया कि कैसे PAK Team के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और इन सब घटनाक्रमों का सीधा असर उनके करियर और कमाई पर पड़ा.

Advertisement

हम आपको बता रहे हैं कि जहां पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी रईसी के शिखर पर पहुंच चुके हैं, तो वहीं हिंदू खिलाड़ी दानिश क्रिकेट छोड़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए होने वाली कमाई से गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. 

पाकिस्तान में हिंदू होना गुनाह
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने साल 2000 से लेकर 2010 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेला. दाएं हाथ के लेग स्पिनर कनेरिया वसीम अकरम के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. शानदार प्रतिभा के धनी इस क्रिकेटर का जुर्म बस इतना है कि वह हिंदू है और पाकिस्तान के कराची में जन्म लिया. 16 दिसंबर 1980 को जन्मे दानिश अब 42 साल के हो चुके हैं और उनकी शादी सुमैरा कनेरिया से हुई है, जिनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. पाकिस्तान के लिए 60 से ज्यादा टेस्ट मैच और करीब 20 वनडे खेलने वाले कनेरिया IPL में भी शिरकत कर चुके हैं. 

Advertisement

इतनी संपत्ति के मालिक हैं दानिश
अब बात करें हिंदू पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया की नेटवर्थ की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 2 से 5 मिलियन डॉलर के बीच है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की बेरुखी के शिकार इस क्रिकेटर ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कमाई का जरिया बनाया है. उनका खुद का यूट्यूब चैनल Danish Kaneria 261 है, जिस पर वो आए दिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की पोल खोलते रहते हैं. इसके अलावा फेसबुक समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी वे खासे एक्टिव रहते हैं. 

बीते 10 सालों से बेरोजगार इस पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया की Youtube के जरिए अनुमानित कमाई 7,378 से 21,067 रुपये के बीच होती है. इसके साथ ही दानिश कनेरिया कई टीवी चैनल्स पर एक्सरर्ट्स के तौर पर शामिल होते हैं, जिससे भी उनकी आय होती है. इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर भी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. 

दानिश से 6 गुना ज्यादा शाहिद अफरीदी की संपत्ति
पाकिस्तान में हिंदू खिलाड़ी के साथ किए गए भेदभाव का असर उसके निजी जीवन पर भी पड़ा है. एक ओर जहां शानदार परफॉर्मेंस करने वाले दानिश दिग्गज स्पिनर होते हुए भी क्रिकेट से दूर हैं और जीवन जीने के लिए अन्य जरियों से कमाई कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके साथ क्रिकेटर रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी करीब 30 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. यानी दानिश से छह गुना ज्यादा.

Advertisement

यहां बता दें दानिश कनेरिया ने आजतक से इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत, मैदान पर नमाज पढ़ने और धर्मपरिवर्तन जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने खुले शब्दों में कहा है कि मुझे अपनी टीम में या पीसीबी बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला. पाकिस्तान में कोई हिंदू कभी किसी बड़े पद पर नहीं आया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement