Advertisement

Penny Stock: महज 3 रुपये के शेयर ने कराई निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 5 दिन में 70% उछल गया भाव

DCM Financial Services एक स्मॉलकैप (Smallcap) कंपनी है. ये शेयर बीते पांच सालों में अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा ही साबित हुआ है. इस दौरान शेयर ने करीब 225 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल की बात करें तो इसका भाव

मंगलवार को करीब 10 फीसदी उछल गया ये शेयर मंगलवार को करीब 10 फीसदी उछल गया ये शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) बेहद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है. इसमें कौन सा शेयर निवेशक को आसमान पर पहुंचा दे और कौन एक झटके में कंगाल कर दे, कहा नहीं जा सकता है. बाजार में जोरदार रिटर्न देने वाले ऐसे कई शेयर मौजूद हैं, जो अपने निवेशकों को जबदस्त फायदा करा रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर है DCM Financial Services का, जिसमें पैसा लगाने वालों की बीते पांच दिनों से बल्ले-बल्ले हो रही है. इस दौरान ये शेयर 70 फीसदी तक चढ़ चुका है. 

Advertisement

बाजार खुलने के साथ ही लगा अपर सर्किट
मंगलवार 18 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज (DCM Financial Services) के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली. मार्केट में कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद इस शेयर में अपर सर्किट लग गया और ये 9.48 फीसदी की उछाल के साथ 6.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 

पांच दिन में ऐसे बढ़ा शेयर का भाव
DCM Financial Services के इस स्टॉक की कीमत में बीते पांच कारोबारी दिनों में ही 70 फीसदी का बड़ा उछाल आया है. इन अवधि में इस स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो बीते 11 अप्रैल को इसकी कीमत 3.80 रुपये पर थी. जो अगले दिन यानी 12 अप्रैल को 4.05 रुपये पर पहुंच गया. इसके अगले दिन 13 अप्रैल को ये 4.85 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ. 17 अप्रैल सोमवार को भी इस स्टॉक में जोरदार तेजी का सिलसिला जारी रहा और कारोबार की समाप्ति पर ये 5.80 पैसे के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं मंगलवार को खबर लिखे जाने तक ये 6.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

एक साल में दिया इतना रिटर्न
सिर्फ पांच दिनों से ही नहीं बल्कि डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज के इस शेयर ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में भी जोरदार रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का भाव एक साल में 126.79 फीसदी बढ़ गया है. 18 अप्रैल 2022 को इसकी कीमत 2.80 रुपये थी. इस बीच 22 सितंबर 2022 को इस स्टॉक ने अपने 52 हफ्ते का हाई लेवल छुआ और ये उछलकर 11.20 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं इस शेयर का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2.50 रुपये है. 

बीते पांच सालों में भी ये स्टॉक अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा ही साबित हुआ है. इस दौरान शेयर ने करीब 225 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये एक स्मॉलकैप (Smallcap) कंपनी है और इक्विपमेंट लीजिंग, हायर-पर्चेज, इंटर-कॉर्पोरेट डिपॉजिट, बिल छूट आदि जैसी तमाम सेवाएं देने का काम करती है. 

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
इस फाइनेंशियल स्टॉक की कीमत में ये जोरदार तेजी ऐसे समय में देखने को मिली है, जबकि शेयर बाजार में दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूटकर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक बीएसई का सेंसेक्स (BSE SENSEX) 0.40 फीसदी या 238.88 अंक की गिरावट के साथ 59,671.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 0.29 फीसदी या 50.60 अंक टूटकर 17,650.95 के लेवल पर था. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement