Advertisement

शेयर बाजार में इस कंपनी की दमदार एंट्री, झटके में निवेशकों ने कमाए 115,780 रुपये

यह आईपीओ आज 60.10 फीसदी प्र‍ीमियम पर लिस्‍ट हुआ. बीएसई पर इसके शेयर 325 रुपये पर लिस्‍ट हुए, जबकि इसका प्राइस बैंड 203 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 2,244.26 करोड़ रुपये है.

Dee Development Engineers Ltd IPO Dee Development Engineers Ltd IPO
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

शेयर बाजार में दमदार उछाल के बीच आज एक कंपनी की शानदार एंट्री हुई है. बुधवार को Dee Development Engineers Ltd के शेयर 60.10 फीसदी प्र‍ीमियम पर लिस्‍ट हुए. बीएसई पर इसके शेयर 325 रुपये पर लिस्‍ट हुए, जबकि इसका प्राइस बैंड 203 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 2,244.26 करोड़ रुपये है. 

इस शेयर को एक्सचेंज पर 'B' ग्रुप सिक्योरिटीज की लिस्‍ट में शामिल किया गया है. यह NSE पर 339 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जो इसके आईपीओ मूल्य से 67 प्रतिशत अधिक है. डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स का आईपीओ 19 जून से 21 जून के बीच बोली के लिए खुला था. कंपनी ने 73 शेयरों के लॉट साइज के साथ 193-203 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में अपने शेयरों की पेशकश की थी. 

Advertisement

कंपनी ने आईपीओ से 418 करोड़ जुटाए 
इसने अपनी प्राथमिक पेशकश के माध्यम से लगभग 418 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 325 करोड़ रुपये की फ्रेश शेयर सेल और 45,82,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी. आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.

निवेशकों को हुई बंपर कमाई 
अगर किसी निवेशकों को इसके एक लॉट यानी 73 शेयर मिले होंगे तो उसे प्रति शेयर पर 60.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई होगी. इसके एक लॉट खरीदने के लिए ₹14,819 का निवेश करना था, जिसका मतलब है कि एक लॉट पाने वालों की कमाई 8,906 रुपये की होती यानी कुल निवेश उसका 23,725 रुपये हो चुका होगा. अगर किसी रिटलेर को मैक्सिमम 13 लॉट मिले होंगे तो उसका निवेश ₹192,647 हुआ होगा. ऐसे में इन लोगों को लिस्टिंग पर प्रॉफिट 115,780 रुपये होगा. 

Advertisement

निवेशकों को मिला जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
कुल मिलाकर यह इश्यू 99.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था. योग्‍य संस्‍थागत सब्‍सक्राइबर्स के लिए कोटा 201.91 गुना ज्‍यादा बुक किया गया. नॉन संस्‍थागत निवेशकों की कैटेगरी का 144 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. वहीं रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स और कर्मचारियों ने इस कंपनी के शेयरों को 23.42 गुना और 44.73 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

क्‍या करती है कंपनी? 
साल 1988 में स्थापित फरीदाबाद स्थित डीईई डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो तेल और गैस, परमाणु समेत बिजली, रसायन और अन्य प्रक्रिया उद्योगों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान प्रदान करती है. इक्विरस कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार था. 

(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement