Advertisement

'बात कम, सहयोग ज्यादा...', वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने किसे दी ये सलाह?

Nirmala Sitharaman: जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से निपटने के लिए गरीब और कमजोर देशों के लिए विकसित देशों को साल 2020 में 100 अरब डॉलर देने थे. लेकिन वे केवल 83.3 अरब डॉलर ही दे सके. अगला वार्षिक जलवायु सम्मेलन इस साल नवंबर में होने वाला है.

वित्त मंत्री Sitharaman ने दी सलाह वित्त मंत्री Sitharaman ने दी सलाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को जलवायु परिवर्तन (climate change) की चुनौतियों से निपटने के लिए विकासशील देशों (Developed Nations) द्वारा विकसित देशों (Developing Countries) की 100 अरब डॉलर के कमिटमेंट को पूरा नहीं करने पर अफसोस जताया. उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए ऐसे देशों को सलाह देते हुए कहा, 'बात कम और सहयोग ज्यादा करने की जरूरत है.'

Advertisement

विकसित देशों को लेकर ये कहा
पीटीआई के मुताबिक, फिक्की लीड्स- 2022 कार्यक्रम (Ficci Leads 2022 Event) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विकासशील देशों की जरूरतों को पूरा करने को लेकर विकसित देशों के संयुक्त रूप से हर साल 100 अरब डॉलर जुटाने की प्रतिबद्धता के पहले ही पांच साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 5-6 साल हो चुके हैं, द्विपीय देश डूब रहे हैं, लेकिन कमिटमेंट अभी अधूरा है. 

Climate Change का असर हर जगह
सीतारमण ने आगे कहा, भारत ने जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP21) में जताई गई प्रतिबद्धताओं को अपने संसाधनों से पूरा किया है और देश लगातार नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने की ओर बढ़ रहा है. लेकिन बारिश में असामान्य गतिविधियां देखी जा रही हैं, जो बारिश तीन या चार महीनों में होनी चाहिए, वह एक ही दिन में हो जाती है. ये ऐसी चीजें नहीं हैं जो कुछ देशों में हो रही है. इसका असर सभी जगह हो रहा है.

Advertisement

सभी देशों को करना होगा काम 
वित्त मंत्री (Finance Minister) ने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना होगा. लेकिन, अफसोस है कि विकसित देशों से प्रौद्योगिकी या फंड का ट्रांसफर नहीं हो रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम स्पष्ट रूप से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं, हम सौर ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं. 

83.3 अरब डॉलर दे सके विकसित देश
सीतारमण ने कहा कि मुझसे अगर पूछा जाए, हमें वास्तव में वैश्विक स्तर पर संभवत: बातें कम, सहयोग की ज्यादा जरूरत है. गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से निपटने के लिए गरीब और कमजोर देशों के लिए विकसित देशों को साल 2020 में 100 अरब डॉलर देने थे. लेकिन वे केवल 83.3 अरब डॉलर ही दे सके. अगला वार्षिक जलवायु सम्मेलन इस साल नवंबर में होने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement