Advertisement

नई संसद में महिलाओं के हक पर गूंज, जानिए कितना वेतन पाते हैं सांसद... सैलरी के अलावा ये सुविधाएं भी

सांसदों (Member Of Parliament) को मिलने वाली सैलरी या फिर भत्तों पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है, यानी ये Tax Free होती है. वहीं इन्हें मिलने वाले भत्ते कई तरह के होते हैं, जिनमें कई सुविधाएं इनके परिवार के लोगों के लिए भी होती हैं.

सांसदों को वेतन के अलावा मिलता है कई भत्तों का लाभ सांसदों को वेतन के अलावा मिलता है कई भत्तों का लाभ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

मंगलवार का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक रहा, करीब 100 साल पुरानी संसद से निकलकर नए संसद भवन (New Parliament Building) में कामकाज शुरू किया गया. लगभग 1200 करोड़ की लागत से तैयार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए हाइटेक संसद भवन में कार्यवाही शुरू भी हो गई. सबसे पहला बड़ा काम इस नई बिल्डिंग में विशेष सत्र के ऐतिहासिक सरप्राइज के रूप में ये हुआ कि महिला आरक्षण बिल कैबिनेट से पास हो गया. चलिए अब बात करते हैं, संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बहस करने वाले अपके द्वारा चुने गए सांसदों को मिलने वाली सैलरी (Member Of Parliament Salary), भत्तों और अन्य सुविधाओं की.

Advertisement

संसद सत्र में भाग लेने के लिए इतना भत्ता
संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन) अधिनियम, 2010 के अनुसार, उन्हें 50,000 रुपये की सैलरी मिलती है. इस सैलरी के अलावा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट यानी MP को और भी कई प्रकार के भत्ते और लाभ दिए जाते हैं. इनमें अगर संसद सत्र चल रहा है, तो फिर इसमें हिस्सा लेने के लिए उन्हें दैनिक भत्ते (Daily Allowance) दिया जाता है. इसके अलावा इन सांसदों को हर महीने निर्वाचन क्षेत्र भत्ता (Constituency Allowance) भी दिया जाता है, जो कि 45,000 रुपये होता है.  

सड़क-रेल और हवाई यात्रा की सुविधा
इतना ही नहीं इन सांसदों को कई अन्य सुविधाएं और भत्ते दिए जाते हैं. जैसे अपने निर्वाचन क्षेत्र से संसद के सत्र में शामिल होने के लिए आने के लिए यात्रा भत्ता दिया जाता है. इसके तहत अगर सांसद ट्रेन से यात्रा करता है, तो फिर उन्हें एक्जीक्यूटिव क्लास यानी फर्स्ट क्लास कैटेगरी में AC Pass दिया जाता है. वहीं अगर ये सांसद साहब हवाई मार्ग से यात्रा करते हैं, तो उन्हें किसी भी एयरलाइन का एक चौथाई हवाई किराया और अपने वाहन द्वारा सड़क मार्ग से यात्रा करने पर उन्हें 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं. यहां बता दें कि प्रत्येक संसद सदस्य को अपने परिजन के साथ हर साल कुल 34 सिंगल एयर ट्रैवल की सुविधा भी दी जाती है. 

Advertisement

ऑफिस खर्च के अलावा मिलती हैं ये सुविधाएं  
सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं और भत्तों की लिस्ट सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती है. इन्हें पेंशन, स्टेशनरी, ऑफिस खर्चा, इंश्योरेंस का पैसा भी अलग से मिलता है. बात करें ऑफिस खर्च (Office Expense) की, तो इसके लिए सांसदों को प्रतिमाह 45,000 रुपये दिए जाते हैं. इसमें स्टेशनरी और डाक खर्च के लिए 15,000 रुपये की राशि शामिल की जाती है. सबसे खास बात ये है कि सांसदों को मिलने वाली सैलरी या फिर भत्तों पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है, यानी ये Tax Free होती है. वहीं इन्हें मिलने वाले भत्ते कई तरह के होते हैं, जिनमें कई सुविधाएं इनके परिवार के लोगों के लिए भी होती हैं.

संसद में बढ़ने वाली है महिला सांसदों की तादाद
पुरुष और महिला सांसदों को बराबर सुविधाएं और भत्ते दिए जाते हैं. अब जबकि नए संसद भवन में कार्यवाही के पहले दिन महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है, तो फिर संसद के दोनों सदनों में महिला सांसदों की संख्या में भी इजाफा हो जाएगा. इस मंजूरी के बाद महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी या एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है. ये बिल करीब 27 सालों से पेडिंग था. 

Advertisement

PM को मिलती है सालाना 20 लाख रुपये सैलरी!
ये तो हुई सांसदों को मिलने वाली सैलरी और भत्तों की जानकारी, अब बात करें देश के प्रधानमंत्री के वेतन की , तो बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री का वेतन (Prime Minister Salary) करीब 20 लाख रुपये सालाना होता है. इस हिसाब से देखें तो PM Narendra Modi की प्रधानमंत्री के रूप में सैलरी प्रतिमाह लगभग 2 लाख रुपये होती है. प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement