Advertisement

Digit Insurance IPO: विराट कोहली का भी इस कंपनी में लगा है पैसा, अब IPO लाने के लिए बढ़ाया कदम

डिजिट इंश्योरेंस के आईपीओ का साइज (Digit Insurance IPO Size) करीब 3,500 करोड़ रुपये हो सकता है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीमा कंपनी आईपीओ के जरिए फ्रेश इश्यू (Fresh Issue) से 1,250 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. वहीं कंपनी ऑफर फोर सेल (OFS) के जरिए 10,94,45,561 शेयरों को बेच सकती है.

जल्द आएगा आईपीओ जल्द आएगा आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • आईपीओ मार्केट में धीरे-धीरे आ रही गति
  • शेयर मार्केट की गिरावट से छाई है मायूसी

कनाडा के अरबपति कारोबारी प्रेम वत्स (Prem Watsa) के फेयरफैक्स ग्रुप (Fairfax Group) के इन्वेस्टमेंट वाली ऑनलाइन बीमा कंपनी डिजिट इंश्योरेंस (Digit Insurance) जल्दी ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने गुरुवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के समक्ष आईपीओ का ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है. इस कंपनी में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पैसा लगाया है और वह इसके ब्रांड एंबैसडर भी हैं.

Advertisement

इतना बड़ा हो सकता है IPO

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिजिट इंश्योरेंस के आईपीओ का साइज (Digit Insurance IPO Size) करीब 3,500 करोड़ रुपये हो सकता है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीमा कंपनी आईपीओ के जरिए फ्रेश इश्यू (Fresh Issue) से 1,250 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. वहीं कंपनी ऑफर फोर सेल (OFS) के जरिए 10,94,45,561 शेयरों को बेच सकती है. कंपनी के ऑफर फोर सेल में कई मौजूदा प्रोमोटर्स (Digit Insurance Promoters) अपने-अपने हिस्से के शेयर बेच सकते हैं.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) में से एक है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अलावा मॉर्गन स्टानली (Morgan Stanley), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), एडेलवीस फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) भी इस आईपीओ के बीआरएलएम हैं. इस आईपीओ में रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) को बनाया गया है.

Advertisement

ओएफएस में शेयर बेचेंगे प्रोमोटर्स

डिजिट इंश्योरेंस के आईपीओ के डीआरएचपी (Digit Insurance IPO DRHP) के अनुसार, ओएफएस में प्रोमोटर कंपनी गो डिजिट इंफोवर्क्स सर्विसेज (Go Digit Infoworks Services) सबसे ज्यादा 10,94,34,783 शेयर बेच सकती है. इसके अलावा निकिता मिहिर वखारिया (Nikita Mihir Vakharia) और मिहिर अतुल वखारिया (Mihir Atul Vakharia) मिलकर 4000 शेयर, निकुंज हिरेंद्र शाह (Nikunj Hirendra Shah) और सोहाग हिरेंद्र शाह (Sohag Hirendra Shah) मिलकर 3778 शेयर तथा सुब्रमण्यम वासुदेवन (Subramaniam Vasudevan) और शांति सुब्रमण्यम (Shanti Subramaniam) मिलकर 3000 शेयरों को बेच सकते हैं.

तेजी से ग्रोथ कर रही है कंपनी

डिजिट जनरल इंश्योरेंस एक फुल-स्टैक इंश्योरेंस कंपनी (Full-Stack Insurance Company) है. यह कंपनी मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance), हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance), ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance), प्रॉपर्टी इंश्योरेंस (Property Insurance), मरीन इंश्योरेंस (Marine Insurance), लायबिलिटी इंश्योरेंस (Liability Insurance) और अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट ऑफर करती है. RedSeer की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिजिट इंश्योरेंस भारत की सबसे बड़ी डिजिटल फुल स्टैक इंश्योरेंस कंपनी है. 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, डिजिट इंश्योरेंस में 2,568 कर्मचारी काम कर रहे थे. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2019-20 (FY20) से 2021-22 (FY22) के दौरान 52.9 फीसदी की सालाना औसत दर (CAGR) से ग्रोथ हासिल की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement