Advertisement

SBI चेयरमैन पद के लिए दिनेश खारा के नाम की सिफारिश, 2017 में भी थे दावेदार

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सीनियर प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा बैंक के नये चेयरमैन होंगे. खारा एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे.

दिनेश खारा के नाम की सिफारिश दिनेश खारा के नाम की सिफारिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • रजनीश कुमार का स्थान लेंगे दिनेश कुमार खारा
  • अक्टूबर में पूरा होगा रजनीश कुमार का कार्यकाल
  • बीबीबी की सिफारिश अब सरकार को भेजा जाएगी

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई को नया चेयरमैन मिलने वाला है. दरअसल, बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने एसबीआई के अगले चेयरमैन पद के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश की है. खारा एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल सात अक्टूबर को पूरा हो रहा है. 

बीबीबी की सिफारिश को अब सरकार को भेजा जाएगा. इस नियुक्ति पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करेगी. परंपरा रही है कि एसबीआई के चेयरमैन की नियुक्ति उस समय कार्यरत प्रबंध निदेशकों में से की जाती है. 

Advertisement

चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों ने एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया. बीबीबी ने बयान में कहा, ‘‘उनके प्रदर्शन और कुल अनुभव के आधार पर ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन के रिक्त होने जा रहे पद के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश करता है. इसके अलावा सी श्रीनिवासुलु शेट्टी इस पद के लिए आरक्षित उम्मीदवार की सूची में होंगे.’’ 

2017 में भी थे दावेदार
दिलचस्प तथ्य यह है कि दिनेश कुमार खारा 2017 में भी चेयरमैन पद के दावेदारों में से थे. खारा को अगस्त, 2016 में तीन साल के लिए एसबीआई का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. उनके प्रदर्शन की समीक्षा के बाद 2019 में उन्हें दो साल का विस्तार दिया गया.

Advertisement

ये पढ़ें—लॉकडाउन में भी लोन चुका रहे लोग, SBI के 20 फीसदी ग्राहकों ने ही चुना मोरेटोरियम विकल्प

दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के छात्र रहे खारा एसबीआई के वैश्विक बैंकिंग प्रभाग के प्रमुख हैं. वह बोर्ड स्तर के पद पर हैं और एसबीआई की गैर-बैंकिंग अनुषंगियों के कारोबार को देखते हैं. बैंक के प्रबंध निदेशक पर नियुक्ति से पहले खारा एसबीआई फंड्स् मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे. खारा 1984 में एसबीआई के साथ जुड़े थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement