Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार की शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग आज, पढ़ें दिनभर की खबरें

aajtak.in | 15 नवंबर 2020, 9:51 AM IST

वैसे तो शनिवार के दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन दिवाली के मौके पर आज बाजार कुछ देर के लिए खुलेंगे. दरअसल, दिवाली के दिन भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाता है. यह एक विशेष प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सेशन है, जो स्टॉक एक्सचेंजों में दिवाली पर आयोजित होता है. इस साल स्टॉक एक्सचेंज आज यानी 14 नवंबर को शाम 6:15 से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेंगे.

4:46 PM (4 वर्ष पहले)

अक्टूबर में कार्गो में जबरदस्त इजाफा

Posted by :- deepak kumar

देश की अंतरराष्ट्रीय विमान माल ढुलाई (कार्गो) अक्टूबर में एक साल पूर्व के 90 प्रतिशत पर पहुंच गई. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी. पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘25 मई से हमारे आकाश और हवाईअड्डों ने 1.81 करोड़ से अधिक घरेलू यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है. एक अन्य क्षेत्र जिसमें गतिविधियों में उल्लेखीय सुधार हुआ है, वह विमान के जरिये माल ढुलाई का रहा है. ’’ 

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

ED के निदेशक का कार्यकाल बढ़ा

Posted by :- deepak kumar

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 में जारी आदेश में संशोधन करते हुए उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि 60 वर्षीय मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और 19 नवंबर 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था.

2:31 PM (4 वर्ष पहले)

अक्टूबर में निर्यात घटा

Posted by :- deepak kumar

देश से वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर में 5.12 प्रतिशत घटकर 24.89 अरब डॉलर रह गया. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले सितंबर में निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

टोयोटा की बिक्री में बढ़त

Posted by :- deepak kumar

ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की इस धनतेरस पर रिटेल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी अधिक रही.कंपनी को उम्मीद है कि नवंबर में उसकी बिक्री पिछले महीने से काफी अच्छी रहेगी.कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेंट-अप डिमांड और फेस्टिव सीजन सेल से अक्टूबर और नवंबर में उसकी बिक्री में तेजी आई है.

Advertisement
12:52 PM (4 वर्ष पहले)

जोमैटो ने छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए

Posted by :- deepak kumar

इन्फो एज की कंपनी जोमैटो ने लक्जर, कोरा और स्टीडव्यू सहित छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर यानी 1,455.4 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निवेश के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है. इन्फो एज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘जोमैटो ने छह विभिन्न निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा कर लिया है.इस निवेश के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है.’’

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

PNB पर 1 करोड़ का जुर्माना

Posted by :- deepak kumar

भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान एवं निपटान प्रणाली कानून के उल्लंघन को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
 

10:55 AM (4 वर्ष पहले)

कोविड-19 की वजह से DHFL के नतीजों में विलंब

Posted by :- deepak kumar

कर्ज के बोझ तले दबी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उसके चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के नतीजों में विलंब हो रहा है. कंपनी इस माह के अंत तक वित्तीय नतीजों की घोषणा कर सकती है.  कंपनी ने कहा है कि वह 30 सितंबर को समाप्त तिमाही और छमाही नतीजों की घोषणा 30 नवंबर या उससे पहले करेगी.