Advertisement

Muhurt Trading: आज मुहूर्त ट्रेडिंग पर खरीदें ये 10 स्‍टॉक... एक्‍सपर्ट्स बोले- सभी शेयर देंगे तगड़ा रिटर्न!

ब्रोकरेज ने दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कुछ शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. सेंट्रम ब्रोकिंग के सहायक उपाध्यक्ष (एवीपी) नीलेश जैन का सुझाव है कि मुहूर्त ट्रेडिंग लॉन्‍ग टर्म के निवेश के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प है. उन्होंने बताया कि बाजार में गिरावट के बाद यह अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों में निवेश करने का मौका है, जिसमें मजबूत फंडामेटल वाले शेयरों पर फोकस किया जा सकता है.

Muhurt Trading on Diwali Muhurt Trading on Diwali
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

दिवाली पर आज शेयर बाजार बंद है, लेकिन शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगा. प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. ऐतिहासिक रूप से मुहूर्त ट्रेडिंग में अक्सर लाभ होता है, पिछले 17 सत्रों में से 13 में बीएसई सेंसेक्स उच्च स्तर पर बंद हुआ है. अक्टूबर में निफ्टी में 5.7% की गिरावट आई, जो निराशाजनक Q2 अर्निंग और वैल्‍यूवेशन संबंधी चिंताओं के कारण हुई. 

Advertisement

ब्रोकरेज ने दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कुछ शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. सेंट्रम ब्रोकिंग के सहायक उपाध्यक्ष (एवीपी) नीलेश जैन का सुझाव है कि मुहूर्त ट्रेडिंग लॉन्‍ग टर्म के निवेश के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प है. उन्होंने बताया कि बाजार में गिरावट के बाद यह अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों में निवेश करने का मौका है, जिसमें मजबूत फंडामेटल वाले शेयरों पर फोकस किया जा सकता है. 

जैन ने यह भी बताया कि निफ्टी इंडेक्स में कमजोरी के संकेत मिले हैं, लेकिन यह 200-दिवसीय ईएमए 23,500 से ऊपर बना हुआ है, जो महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है. रेसिस्‍टेंस लेवल 24,300-24,400 पर देखे गए हैं और अगर ये स्तर बनाए रखे जाते हैं तो रैली 25,100 तक पहुंच सकती है. असित सी मेहता इन्‍वेस्‍टमेंट इं‍टरमीडिएट्स के सहायक उपाध्‍यक्ष ऋषिकेश येदवे ने निफ्टी के लिए 24,000-24,500 रेंज से ब्रेकआउट और बैंक निफ्टी के लिए 51,000-51,150 पर सपोर्ट की पहचान की है. 

Advertisement

मुहूर्त ट्रेडिंग खरीद सकते हैं ये 10 स्टॉक

  • सेंट्रम ब्रोकिंग के मुताबिक, मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयरों को 1,082 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 1,368 रुपये और अपसाइड 26% है. 
  • सेंट्रम ब्रोकिंग- TCS को  4,085-3,900 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 4,650 रुपये और स्‍टॉप लॉस 3,700 रुपये रखा गया है. 
  • सेंट्रम ब्रोकिंग- ट्रेंट के शेयरों को 7,150-6,950 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट 8,900 रुपये और स्टॉप लॉस 6,300 रुपये प्रति शेयर है. 
  • सेंट्रम ब्रोकिंग- ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव के शेयरों को 1,457 रुपये पर खरीदा जा सकता है, जिसका टारगेट प्राइस 1,457 रुपये पर रखा गया है. यह शेयर अपने मौजूदा प्राइस से 32% का अपसाइड दिखा रहा है. 
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग- पीटीसी इंडिया के शेयर 180-182 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 237-241 रुपये और स्टॉप लॉस 165-170 रुपये है. 
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग- BHEL के शेयरों को 232-235 रुपये पर खरीद सकते हैं जिसका टारगेट प्राइस 295-300 रुपये और स्‍टॉप लॉस 212 रुपये रखा है. 
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग- एनएचपीसी के शेयरों को 82 रुपये पर खरीद सकते हैं और लक्ष्य 108-110 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 75 रुपये है. 
  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक को 1,189-1,210 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है, जिसका टारगेट प्राइस 1,332-1,403 रुपये और स्टॉप लॉस: 1,070 रुपये है. 
  • करूर वैश्य बैंक के शेयर 214-218 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका लक्ष्य: 249-269 रुपये और स्टॉप लॉस: 183 रुपये है. 
  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज- स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयरों को 2,195-2,230 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 2,560-2,690 रुपये और स्टॉप लॉस 1,880 रुपये है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement