
शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में ऐसे कई शेयर हैं, जो जबर्दस्त रिटर्न के लिए जाने जाते हैं. इस बीच डॉली खन्ना ने पोर्टफोलियो स्टॉक Butterfly Gandhimathi Appliances में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने Butterfly Gandhimathi Appliances में 44,153 नए शेयर की खरीदारी की है.
इस स्टॉक में बढ़ी हिस्सेदारी
डॉली खन्ना ने Butterfly Gandhimathi के शेयर में अपनी हिस्सेदारी 1.19 फीसदी से बढ़ाकर 1.44 फीसदी कर दी है. इस स्टॉक में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 2021 के सितंबर तिमाही में 2,12,639 शेयर यानी 1.19 फीसदी थी, जो कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2,56,792 शेयर यानी 1.44 फीसदी हो गई.
मल्टीबैगर साबित हुआ है Butterfly Gandhimathi
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की बात करें तो Butterfly Gandhimathi साल 2021 के मल्टीबैगरों में से एक है. इस स्टॉक ने पिछले एक साल में करीब 145 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 6 महीने में इसने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, पिछले 1 महीने में करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का प्रबंधन उनके पति राजीव खन्ना करते हैं. यह दंपति चेन्नई में रहता है. उनका ज्यादातर निवेश मिडकैप शेयरों में हैं. डॉली ने अपने पति राजीव खन्ना (Rajiv Khanna) से मिलकर शेयरों में निवेश से मोटी कमाई की है.