Advertisement

DOMS Industries IPO: पहले ही दिन बंपर कमाई... 77% प्रीमियम पर लिस्टिंग, शेयर 1400 रुपये के पार!

डॉम्‍स इंडस्‍ट्रीज के आईपीओ (DOMS Industries IPO) बुधवार को 77 फीसदी की प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. पहले ही दिन इसके शेयर 1,400 रुपये के पार पहुंच गए, जबकि इश्‍यू प्राइस 790 रुपये था.

डॉम्‍स इंडस्‍ट्रीज आईपीओ ने कराई शानदार कमाई डॉम्‍स इंडस्‍ट्रीज आईपीओ ने कराई शानदार कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

DOMS Industries के शेयर बुधवार को NSE और BSE पर लिस्‍ट हो गए. डॉम्‍स इंडस्‍ट्रीज का आईपीओ (DOMS Industries IPO) 77.22 फीसदी के शानदार प्रीमियम के साथ  1,400 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ, जबकि इसका इश्‍यू प्राइस 790 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी का मार्केट कैप 8,496.21 करोड़ रुपये था. DOMS Industries IPO 13 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुला था और 15 दिसंबर को बंद हो गया था. 

Advertisement

BSE पर 36,052 शेयरों के बिक्री ऑर्डर के मुकाबले, DOMS Industries के पास सुबह 10.06 बजे 2,91,098 शेयरों के खरीद ऑर्डर थे. ब्रांडेड राइटिंग प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी को निवेशकों की ओर से जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था. इसे कुल 99.34 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. इसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने 73.38 गुना सब्‍सक्राइब किया था, जबकि QIB ने 122.16 गुना और NII ने 70.06 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

डॉम्‍स आईपीओ की डिटेल 
DOMS इंडस्‍ट्रीज की योजना IPO के जरिए 1,200.00 करोड़ रुपये जुटाने की थी. इसमें 350 करोड़ रुपये के 0.44 करोड़ शेयर फ्रेश इश्‍यू के थे, जबकि  850 करोड़ रुपये के 1.08 करोड़ शेयर ओएफएस के जरिए बिक्री के लिए उपलब्‍ध थे. DOMS IPO का प्राइस बैंड 750 से 790 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस IPO के एक लॉट 18 शेयरों का था, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को कम से कम 14,220 करोड़ रुपये का निवेश करना था. 

Advertisement

ग्रे मार्केट से ज्‍यादा मिला प्रीमियम 
DOMS Industries के शेयर स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. DOMS Industries के शेयर 64.56 फीसदी के उछाल पर थे, लेकिन शेयर बाजार में लिस्‍ट के दौरान यह 77 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ. डॉम्‍स आईपीओ का GMP 510 रुपये था. 

डॉम्‍स आईपीओ के बारे में 
गौरतलब है कि डॉम्स इंडस्ट्रीज पूरे गुजरात में कुल 13 विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है, जो करीब 34 एकड़ भूमि में फैली हुई हैं. सुविधाएं लगभग 1.18 एमएसएफ कवर करती हैं और यह भारत में सबसे बड़ी स्टेशनरी विनिर्माण सुविधाओं में से एक है. 31 मार्च तक प्रमुख उत्पादों के लिए DOMS इंडस्ट्रीज की वार्षिक स्थापित क्षमता 473.49 करोड़ यूनिट थी. DOMS इंडस्ट्रीज जम्मू और कश्मीर में एक विनिर्माण सुविधा भी संचालित करती है, जो 2 एकड़ भूमि में लगभग 0.07 मिलियन वर्ग फुट में फैली हुई है. इसके 500 कर्मचारी हैं जो 3500 से अधिक शहरों को कवर करते हैं. 

(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement