Advertisement

Warren Buffett On Trump Tariff: ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से दुनिया में हलचल, अरबपति वॉरेन बफे बोले- 'ये युद्ध जैसा कदम...'

Warren Buffett On Trump Tariff: एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर से दुनिया में हलचल मची है, तो अरबपति वॉरेन बफे ने भी इसे युद्ध जैसा कदम करार दिया है.

टैरिफ वॉर के बीच वॉरेन बफे का ट्रंप पर निशाना टैरिफ वॉर के बीच वॉरेन बफे का ट्रंप पर निशाना
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ वॉर (Global Tariff War) शुरू करते हुए पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है और शेयर बाजारों (Stock Markets) पर इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा निशाने पर कनाडा, मेक्सिको और चीन हैं. इस बीच वर्कशायर हैथवे कंपनी और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी की कड़ी आलोचना की है और इसे युद्ध जैसा कदम करार दिया है. 

Advertisement

महंगाई बढ़ा सकता है ट्रंप का कदम
दुनिया के टॉप अरबपतियों (World Top Billionaires) की लिस्ट में शामिल वॉरेन बफेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनका ये कदम महंगाई बढ़ाने वाला साबित हो सकता है और सीधे तौर पर इसका असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दिग्गज निवेशक ने Donald Trump के टैरिफ वॉर को एक तरह से युद्ध जैसा कदम बताया है. उन्होंने कहा कि टैरिफ वस्तुओं पर एक प्रकार का टैक्स है, जिसका असर अंततः उपभोक्ताओं पर पड़ता है. 

इकोनॉमी पर इसका प्रभाव समझना जरूरी
Warren Buffett ने इंटरव्यू में कहा कि समय बीतने के साथ टैरिफ सीधे तौर पर सामानों पर टैक्स बनता है और इसका भुगतान ग्राहकों को करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि किसी भी ऐसे कदम को उठाते समय इसके लॉन्गटर्म में देश की इकोनॉमी पर होने वाले प्रभाव को समझना बेहद जरूरी है. अर्थशास्त्र में यह सवाल हमेशा पूछना चाहिए कि, 'और फिर क्या?' मतलब इस कदम से आगे क्या होगा और ये कैसे असर डालेगा? 

Advertisement

टैरिफ वॉर के बीच बफे का बयान
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 155 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में सातवें पायदान पर मौजूद वॉरेन बफे का ये बयान ऐसे समय में आया है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आयातित सामानों पर 25% का हाई टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जबकि चीन से आयातित सामानों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की है. इसके बाद से ही ग्लोबल वॉर शुरू हो गया है और चीन व कनाडा ने भी अमेरिका पर पलटवार किया है. 

कनाडा-चीन के बाद US पर मेक्सिको का पलटवार
गौरतलब है कि Donald Trump द्वारा कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किए जाने के बाद इन दोनों ही देशों ने पलटवार करते हुए अमेरिका से आयतित सामानों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया है. चीन ने कई अमेरिकी उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है और यह टैरिफ 10 मार्च से लागू हो जाएगा. इनमें चिकन, गेहूं, मक्का और कपास सहित प्रमुख अमेरिकी निर्यात शामिल होंगे,

दूसरी ओर कनाडा ने कहा कि वह अमेरिका से 125 अरब कनाडाई डॉलर के अतिरिक्त आयात पर जवाबी टैरिफ लगाएगा. यही नहीं मेक्सिको भी इसमें शामिल हो गया है और जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम ने कहा कि रविवार को इसकी घोषणा की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement