Advertisement

Stock Market Updates: ट्रंप आए, हरियाली लाए... शेयर बाजार में तूफानी तेजी, टेक्नोलॉजी स्टॉक्स को लगे पंख!

Donald Trump की जीत से भारतीय टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रही है. क्योंकि तमाम बड़ी भारतीय आईटी कंपनियों का कारोबार अमेरिका में है, और ट्रंप की इस जीत से TCS, इंफोसिस, HCL Tech, Wipro और Dixon Tech जैसे शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. 

Stock Market Green Stock Market Green
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे (US Election Results) आ चुके हैं, एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के सिर ताज सजा है. डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) पिछड़ गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत से ग्लोबल शेयर बाजार में भी तेजी देखी जा रही है. 

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भी सुबह तेजी जारी है. दरअसल, जैसे-जैसे डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनिश्चित होती गई, वैसे-वैसे बाजार में मजबूती बढ़ती गई. ट्रंप सरकार की नीतियां ग्लोबल कॉरपोरेट जगत के लिए फ्रेंडली मानी जाती है. खुद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बड़े बिजनेस टायकून हैं, उनका बिजनेस अमेरिका, यूरोप समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है. भारत में भी डोनाल्ड ट्रप के परिवार का बड़ा रियल एस्टेट कारोबार है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप बड़े बिजनेस टायकून 

खासकर Donald Trump की जीत से भारतीय टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रही है. क्योंकि तमाम बड़ी भारतीय आईटी कंपनियों का कारोबार अमेरिका में है, और ट्रंप की इस जीत से TCS, इंफोसिस, HCL Tech, Wipro और Dixon Tech जैसे शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. 

TCS - 3.74%
HCL Tech- 3.80%
इंफोसिस- 3.80%
विप्रो- 3.20%

अगर शेयर बाजार की बात करें तो ट्रंप की जीत की घोषणा होते ही, दोपहर 2.20 बजे BSE Sensex करीब 800 अंक चढ़कर साथ 80,250  को पार कर गया है. वहीं NSE Nifty में भी तूफानी तेजी दिखी जा रही है, निफ्टी 235 अंक चढ़कर 24,450 के लेवल पर पहुंच गया है.
 
गौरतलब है कि Emkay Global ने अनुमान जाहिर किया है कि ट्रंप की जीत से शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म रैली दिखेगी, जिससे निवेशकों को फायदा हो सकता है.

Advertisement

कल भी उछला था बाजार
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के अनुमानों के चलते बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 78,542 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 79,523.13 के लेवल तक उछला था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये 694.39 अंक का तगड़ी बढ़त के साथ 79,476.63 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 23,916.50 के लेवल पर खुलने के बाद अंत में 217.95 अंक की तेजी लेकर 24,213.30 के स्तर पर क्लोज हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex)78,542 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 79,523.13 के लेवल तक उछला था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement