Advertisement

Zen Technologies Share: ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट, जानिए अभी खरीदें या नहीं?

ड्रोन कंपनी (Drone Company) के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 342.40 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो लेवल 144.65 रुपये है. इस शेयर में तेजी के सिलसिले की बात करें तो ये लगातार जारी है. बीते छह महीने में इस स्टॉक की कीमत में 50.87 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

जेन टेक्नोलॉजी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी जेन टेक्नोलॉजी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हो, लेकिन कोई न कोई स्टॉक ऐसा निकलता है जो निवेशकों की बल्ले-बल्ले करा देता है. ऐसा ही कमाल करा रहा है ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर.... इस कंपनी का नाम जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ये स्टॉक रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ता हुआ 13 फीसदी तक उछलकर 324 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका इंट्रा-डे हाई रहा. 

Advertisement

बाजार खुलते ही आई 13% की तेजी
सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही Zen Technologies के शेयर में तेजी देखने को मिली और दिनभर का कारोबार खत्म होने के बाद भी ये जोरदार उछाल के साथ क्लोज हुआ. शुरुआती कारोबार में जहां ड्रोन कंपनी का स्टॉक 324.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था, तो वहीं इस स्तर को छूने के बाद ये रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी, लेकिन अंत में जेन टेक्नोलॉजी के शेयर 7.30 फीसदी की बढ़त के साथ 307.25 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए. 

ये है स्टॉक का 52 वीक का हाई
ड्रोन कंपनी (Drone Company) के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 342.40 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो लेवल 144.65 रुपये है. इस शेयर में तेजी के सिलसिले की बात करें तो ये लगातार जारी है. बीते छह महीने में इस स्टॉक की कीमत में 50.87 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. वहीं पिछले एक साल में इस शेयर का भाव 73.10 फीसदी उछल चुका है. अब Zen Technologies Stcok के पांच साल के सफर की बात करें तो इसकी कीमत में 158.52 फीसदी की तेजी आई है. 

Advertisement

एक्सपर्ट ने सेट किया नया टारगेट प्राइस
मार्केट एक्सपर्ट्स इस शेयर की कीमत में और तेजी की उम्मीद जता रहे हैं. उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 340 रुपये तक सेट किया है. ड्रोन कंपनी के स्टॉक में जारी उछाल को देखते हुए बुलिश एक्सपर्ट निवेशकों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट की इस राय में कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों का भी योगदान है. बीते दिनों कंपनी की ओर से घोषित किए गए परिणाम शानदार रहे हैं. 

कंपनी ने पेश किए हैं शानदार नतीजे

कंपनी के चेयरमैन और एमडी अशोक एटलुरी ने कहा कि FY23 एक मजबूत वर्ष था, क्योंकि कंपनी ने अपना उच्चतम वार्षिक राजस्व हासिल किया. मार्च तिमाही में Zen Technologies ने सालाना आधार पर रेवन्यू में 200 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इसके अलावा कंपनी का प्रॉफिट 1750 फीसदी बढ़ा है. कंपनी के EBITDA में 700 फीसदी की बड़ी तेजी रिकॉर्ड की गई है. इस ड्रोन कंपनी की वैल्यू की बात करें तो ये 2.43 ट्रिलियन करोड़ रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement