Advertisement

Multibagger Stock: 1.50 रुपये से 90 पार पहुंचा स्टॉक, एक लाख का निवेश बना 61 लाख

Multibagger Stock: द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. ये शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर ट्रेड के लिए उपलब्ध हैं. मंगलवार को ये स्टॉक हरे निशान में ट्रेड कर रहा है.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

स्टॉक मार्केट (Stock Market) सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर आप सही स्टॉक चुनकर दांव खेलते हैं, तो मालामाल बन सकते हैं. लेकिन अगर दांव उल्टा पड़ा तो फिर आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. मार्केट के जानकार कहते हैं कि अधिक रिटर्न के लिए लॉन्ग टर्म तक शेयरों पर होल्ड बनाकर रखना चाहिए. एक शुगर कंपनी के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar Industries Ltd) के शेयर 1.50 रुपये से 90 रुपये के आंकड़े पार पहुंचे हैं. इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Advertisement

10 साल में कितना रिटर्न?

द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर आज 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 92.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 1.23 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 5.24 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले पांच साल में इस शेयर ने 290 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. अगर पिछले 10 साल की बात करें, तो इस द्वारिकेश शुगर इंजस्ट्रीज के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 6026 फीसदी का बंपर मुनाफा कमवाया है. 

61 गुना बढ़ी निवेशकों की पूंजी

अगस्त 2013 में द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर 1.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. आज ये स्टॉक 92 रुपये के आंकड़े पार है. यानी इस पीरियड में स्टॉक ने अपने निवेशकों की पूंजी को 61 गुना बढ़ाया है. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो रकम आज बढ़कर 61 लाख रुपये हो गई होती. यह उन शेयरों में से एक है, जिसने कोविड के बाद के स्टॉक मार्केट रिबाउंड के दौरान मजबूती से वापसी की. 

Advertisement

द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर ट्रेड के लिए उपलब्ध हैं. शुक्रवार को द्वारिकेश शुगर का शेयर 1,724 करोड़ के मार्केट मार्केट कैप के साथ बंद हुआ था. इसका 52 वीक का हाई लेवल 126.70 रुपये है और लो लेवल 75.00 रुपये है.

क्या बनाती है कंपनी?

द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रुप से चीनी और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी के सेगमेंट में शुगर, को-जेनरेशन और डिस्टिलरी शामिल है. इसके अलवा कंपनी हैंड सैनिटाइजर भी बनाती है. कंपनी के पास हर दिन 130 किलोलीटर से अधिक इंडस्ट्रियल एल्कोहल बनाने की क्षमता थी. द्वारिकेश शुगर के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की प्रतिदिन लगभग 21.500 टन गन्ने की कंबाइंड प्रोडक्शन कैपिसिटी है.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement