Advertisement

यस बैंक मामले में अब CKG के दो अधिकारी अरेस्ट, खुलेंगे कई राज!

ईडी ने कॉक्स एंड किंग्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी अनिल खंडेलवाल और ग्रुप के आंतरिक लेखा परीक्षक नरेश जैन को यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है.

टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप पर शिकंजा टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप पर शिकंजा
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST
  • दोनों आरोपी सात दिन की ईडी हिरासत में
  • बैंक के 3,642 करोड़ रुपये नहीं चुकाने का केस
  • गलत तरीके से यस बैंक से लोन लेने का मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप (CKG) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने कॉक्स एंड किंग्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी अनिल खंडेलवाल और ग्रुप के आंतरिक लेखा परीक्षक नरेश जैन को यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश (पीएमएलए) के सामने पेश किया गया और उन्हें सात दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है. ईडी के मुताबिक कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप ने यस बैंक के 3,642 करोड़ रुपये के लोन को डिफॉल्टेड किया है. इस साल की शुरुआत में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप के वरिष्ठ प्रबंधन से जुड़े परिसरों में छापे मारे थे.

Advertisement

लोन नहीं चुकाने का मामला

ईडी ने जांच के दौरान पाया कि कॉक्स एंड किंग्स ने काल्पनिक ग्राहकों का इस्तेमाल कर यस बैंक से हजारों करोड़ रुपये उधार लिए. जो बाद में नहीं चुकाया गया. गौरतलब है कि 8 मार्च को ईडी ने यस बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया.

यस बैंक को भुगतान में चूक के बाद पिछले साल अक्टूबर में ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप को दिवालियापन अदालत में भेजा गया था. यस बैंक मामले में पीएमएलए की जांच से पता चला कि CKG ने विदेशी सहायक कंपनियों की बैलेंस शीट में हेरफेर करके इसे समेकित वित्तीय जाली बनाया है.

इसके अलावा, बैंकों को ऋण स्वीकृत करने के लिए कुछ जाली लेनदेन का पता चला है. आगे की जांच में पता चला कि यस बैंक से ऋण की मंजूरी राणा कपूर की ओर से दी गई थी. उन्होंने मानदंडों को दरकिनार कर इस संस्था को लोन दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ईडी ने यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के लंदन में स्थित एक फ्लैट को अस्थाई रूप से अटैच कर दिया है. इस फ्लैट का बाजार मूल्य करीब 127 करोड़ रुपये है. राणा कपूर ने 2017 में यह प्रॉपर्टी 93 करोड़ रुपये में खरीदी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement