Advertisement

Edtech: कभी 11000 करोड़ रुपये का ठुकराया था ऑफर, अब सिर्फ 83 करोड़ में बेचनी पड़ी ये बड़ी कंपनी!

बायजू से लेकर डाउटनट तक एडटेक स्टार्टअप कंपनियों के बुरे दिन चल रहे हैं. बायजू ने डाउटनट को खरीदने के लिए कभी 11 हजार करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन अब यह सिर्फ 83 करोड़ रुपये में कंपनी बिक गई.

एडटेक कंपनी सिर्फ 83 करोड़ रुपये में बिकी है.   एडटेक कंपनी सिर्फ 83 करोड़ रुपये में बिकी है.
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

कोरोना महामारी के दौरान स्‍कूल और कॉलेज से लेकर सबकुछ बंद हो चुका था. ऐसे में कुछ कंपनियों ने ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म का बड़ा फायदा उठाया था. खासकर एजुकेशन सेक्‍टर की कंपनियों (Edtech Companies) ने इसका खूब फायदा उठाया था. लॉकडाउन में एडटेक स्टार्टअप कंपनियों के लाभ का ग्राफ बहुत ही तेजी से चढ़ा था. हालांकि पिछले कुछ समय से इन कंपनियों का समय अच्‍छा नहीं चल रहा है. बायजू (Byju's) जैसी कंपनी बड़ी परेशानियों से गुजर रही है. इसी तरह का हाल स्‍टार्टअप कंपनी डाउटनट (Doubtnut) का रहा और इसे भारी नुकसान पर बेचने की खबर सामने आई है. 

Advertisement

11 हजार करोड़ रुपये का मिला था ऑफर 
डाउटनट स्‍टार्टअप कंपनी (Doubtnut Startup Companies) का हाल बेहद खराब है. कभी इस कंपनी के खरीदने के लिए बायजू ने 11 हजार करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन बायजू और डाउटनट की डील हो नहीं पाई थी. हालांकि अब कंपनी की खराब स्थिति के कारण 83 करोड़ रुपये में इसे एलन कैरियर इंस्टीट्यूट को बेचनी पड़ी. तीन साल में इस स्टार्टअप की वैल्यू 10 हजार करोड़ रुपये कम हो गई है. 

क्‍या और कैसे काम करती है ये कंपनी
साल 2016 में डाउटनट को तनुश्री नागोरी और आदित्‍य शंकर ने लॉन्‍च किया था. ये दोनों फाउंडर्स आईआईटी से पढ़ाई पूरी की. यह स्‍टार्टअप फोटो पहचान तकनीक और मशीन लर्निंग पर काम करता है, जिसे एक्‍सपर्ट की ओर से काफी सराहना मिली थी. कोई भी साइंस और मैथ्‍य के सवालों को दिखाकर उनके जवाब पा सकता था. इस टेक्‍नोलॉजी का इस्तेमाल 3.2 करोड़ यूजर्स करते हैं.

Advertisement

बायजू का भी हाल बुरा 
वहीं दूसरी ओर, एडटेक कंपनी बायजू (Edtech Byju's) की समस्‍या इतनी बढ़ गई है कि कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रविंद्रन को कर्मचारियों के वेतन देने के लिए अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा. कभी बायजू की वैल्‍यू 22 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी, जो अब 3 बिलियन डॉलर पर आ चुकी है. इसके साथ की कंपनी पर कई तरह के केस भी चल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement