
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनका ट्रेड वॉर दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. चीन और मैक्सिको के साथ ही कनाडा भी उनकी हिट लिस्ट में शुरू से ही शामिल है. लेकिन एक रिपोर्ट में इस बीच एक चौंकाने बात ये सामने आई है कि अमेरिका में ट्रेड वॉर के बीच ड्रग्स से ज्यादा अंडों की तस्करी (Egg Smuggling) हो रही है. जी हां, द लॉजिक के एनालिसिस में ये बात सामने आई है. खास बात ये है कि अंडों की स्मगलिंग कनाडा से हो रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
हैरान करने वाले हैं जब्ती के आंकड़े
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में कनाडा से जमकर अंडों की तस्करी हो रही है और ये ऐसे समय में बढ़ी है, जबकि अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर (US-Canada Trade War) चरम पर है. द लॉजिक की रिपोर्ट में आयात और जब्ती के आधिकारिक आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद कहा गया है कि यूएस कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) द्वारा फेंटानिल ड्रग्स (Fentanyl Drugs) के मुकाबले अंडे और अन्य पोल्ट्री प्रोडक्ट्स ज्यादा जब्त किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट में आंकड़े पेश करते हुए कहा गया है कि अक्टूबर 2024 से अब तक अमेरिकी कस्टम्स अधिकारियों ने अंडे और पोल्ट्री रिलेटेड प्रोडक्ट्स की 3,768 जब्ती की हैं, जबकि इस अवधि में फेंटानिल ड्रग्स की मात्र 352 जब्तियां दर्ज की गई हैं.
अंडे की तस्करी के मामलों में उछाल
रिपोर्ट की मानें, तो डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ पॉलिसी के तहत कनाडा और मैक्सिको के साथ ट्रेड वॉर के बीच अवैध दवाओं की तस्करी पर चिंता जताई है. इसके साथ ही अमेरिका में बीमारी की चिंताओं अंडे, कच्चे चिकन समेत अन्य पोल्ट्री प्रोडक्ट्स पर भी प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इनकी तस्करी में यह उछाल चौंकाने वाला है.
बीते साल की तुलना में खासतौर पर अंडों की तस्करी के मामलों में डेट्रॉयट में अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन ऑफिस ने 36 फीसदी इजाफे की रिपोर्ट की है, जो वहीं मैक्सिको बॉर्डर के करीब स्थित सैन डियागो के ऑफिस में अंडों की जब्ती में 158 फीसदी का उछाल आया है. कैनेडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के पब्लिक पॉलिसी चीफ मैथ्यू होम्स ने कहा कि ऐसा लगता है कि अभी कनाडा से अमेरिका में फेंटेनाइल की तुलना में अधिक अंडे की तस्करी की जा रही है.
800 रुपये से ज्यादा 12 अंडों की कीमत
अमेरिका में बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू की समस्या के बीच अमेरिकी न्याय विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या अंडा उत्पादकों ने आपूर्ति को सीमित करके कीमतों में बढ़ोतरी की है? द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, जांच अपने शुरुआती चरण में है, जो संभावित मूल्य हेरफेर पर केंद्रित है. साल की शुरुआत में अंडे की कीमतें रिकॉर्ड 4.95 डॉलर प्रति दर्जन (US Egg Price Hike) पर पहुंच गईं, वहीं कुछ शहरों में ये कीमत 10 डॉलर (871.49 रुपये) तक भी देखने को मिली है.