Advertisement

अगस्त में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रही 11.6%, इस सेक्टर ने की सबसे ज्यादा ‘तरक्की’

देश की इकोनॉमी कितनी तरक्की कर रही है, इसकी बानगी वहां उद्योग-धन्धों के फलने-फूलने से भी मिलती है. अगस्त की बात की जाए तो देश की 8 कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 11.6% बढ़ा है. जानें किस सेक्टर ने मारी बाजी...

8 कोर इंडस्ट्रीज की अगस्त में 11.6% ग्रोथ 8 कोर इंडस्ट्रीज की अगस्त में 11.6% ग्रोथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • क्रूड ऑयल और उवर्रक का उत्पादन गिरा
  • कोयला और नेचुरल गैस सेक्टर की ग्रोथ 20.6%
  • स्टील का उत्पादन भी 5.1% बढ़ा

देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में अहम किरदार निभाने वाली 8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन ने अगस्त में 11.6% ग्रोथ दर्ज की है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के गुरुवार को आए ये आंकड़े बताते हैं कि देश कोरोना के असर से बाहर आ रहा है और तरक्की की नई इबारत लिख रहा है.

ये है देश की 8 कोर इंडस्ट्री

देश की 8 कोर इंडस्ट्री में कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, स्टील, सीमेंट, कच्चा तेल, उर्वरक और बिजली सेक्टर आते हैं. देश की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका होती है.

Advertisement

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इनकी ग्रोथ तय करने वाला इंडेक्स अगस्त में बढ़कर 133.5 अंक रहा और उत्पादन में ग्रोथ 11.6% रही. जबकि पिछले साल अगस्त में ये 117.6 अंक था और तब ये ग्रोथ रेट 8.5% था. जबकि जुलाई 2021 में इनकी ग्रोथ रेट 9.4% थी.

सीमेंट से बना ‘तरक्की’ का मजबूत जोड़

इन 8 कोर सेक्टर में सबसे ज्यादा ‘तरक्की’ सीमेंट उद्योग ने की. इसका प्रोडक्शन अगस्त 2020 के मुकाबले 36.3% बढ़ा है.  इसके अलावा कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, स्टील और बिजली सेक्टर ने भी अच्छी ग्रोथ हासिल की है.

अगस्त 2021 में कोयला और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 20.6%, बिजली का 15.3%, रिफाइनरी उत्पाद का 9.1% और स्टील का 5.1% बढ़ा है.

जबकि कच्चा तेल और उवर्रक के उत्पादन में गिरावट रही है. इन सेक्टर में क्रमश: 2.3% और 3.1% की गिरावट रही है. देश के कुल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में ये 8 कोर इंडस्ट्री 40.27% की भागीदारी रखती हैं

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement