Advertisement

Infosys के शेयर होल्डर्स की लगी लॉटरी, हफ्तेभर में कमा डाले इतने करोड़

Top 10 Firms MCap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक ऐसी कंपनियां रहीं, जिनकी बाजार वैल्यू में गिरावट देखने को मिली है.

Infosys के शेयरहोल्डर्स ने की ताबड़तोड़ कमाई Infosys के शेयरहोल्डर्स ने की ताबड़तोड़ कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • Reliance अभी भी सबसे मूल्यवान कंपनी
  • TCS के इन्वेस्टर्स को भी हुआ फायदा

बीते सप्ताह बीएसई (BSE) में लिस्टेड शीर्ष 10 कंपनियों में आठ का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) 98,235 करोड़ रुपये बढ़ा. इस दौरान सबसे बड़ी गेनर आईटी क्षेत्र (IT Sector) की दिग्गज इंफोसिस (Infosys) रही. कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने ताबड़तोड़ 28,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. 

इंफोसिस-टीसीएस को जोरदार फायदा
सेंसेक्स (Sensex) की आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में इंफोसिस के साथ ही टाटा समूह (Tata Group) की टीसीएस (TCS) के मार्केट कैप में भी जोरदार बढ़त दर्ज की गई. एक ओर जहां इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Infosys MCap) 28,170.02 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,182.93 करोड़ रुपये हो गया. तो वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 23,582.58 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल की. इस बढ़ोतरी के साथ टीसीएस का एमकैप 12,31,362.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स इंडेक्स 817.68 अंक या 1.42 फीसदी चढ़ा था.  शीर्ष 10 कंपनियों में जहां आठ में तेजी दर्ज की गई, तो दूसरी ओर एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ऐसी कंपनियां रहीं जिनके मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखने को मिली. वैल्यू के हिसाब से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बीते सप्ताह भी टॉप पर रही. इसके बाद इस क्रम में TCS, HDFC Bank, Infosys, HUL, ICICI Bank, SBI, Bajaj Finance, LIC and HDFC रहीं.

Reliance के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
सेंसेक्स की फायदे में रहीं कंपनियों में तीसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) का नाम आता है. कंपनी का मार्केट कैप 17,048.21 करोड़ रुपये बढ़कर 17,14,256.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद ICICI Bank का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,861.32 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,261.75 करोड़ रुपये हो गया, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 6,008.75 करोड़ रुपये चढ़कर 4,34,748.72 करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

ये कंपनियां भी बढ़त में रहीं
टॉप-10 में शामिल बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की मार्केट वैल्यू 5,709.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,42,157.08 करोड़ रुपये हो गई. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप (SBI MCap) में 2,186.53 करोड़ रुपये की तेजी आई और यह 4,73,584.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार पूंजीकरण भी 1,668.21 करोड़ रुपये बढ़ोतरी के साथ 6,21,220.18 करोड़ रुपये हो गया.

एचडीएफसी का मार्केट कैप गिरा
इस एक हफ्ते के दौरान बीएसई की एचडीएफसी लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,599.68 करोड़ रुपये घटकर 4,27,079.97 करोड़ रुपये रह गया. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक की बाजार वैल्यू में भी कमी आई है. इसका एमकैप 4,390.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,92,860.45 करोड़ रुपये रह गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement