Advertisement

Best Stock: डेढ़ साल में ही इस शेयर से ताबड़तोड़ कमाई, एक लाख बन गए 50 लाख

EKI Energy Services Stocks: ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने साल 2021 में अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया था. इसके शेयर की कीमत (Share Price) 102 रुपये तय की गई थी. 9 अप्रैल को कंपनी के स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे.

डेढ़ साल में ही इस शेयर से ताबड़तोड़ कमाई डेढ़ साल में ही इस शेयर से ताबड़तोड़ कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • 140 रुपये के स्तर पर हुई शेयर बाजार में लिस्टिंग
  • 1724 रुपये पर पहुंच गया भाव बीते शुक्रवार को

शेयर बाजार (Stock Market) का कारोबार भले ही जोखिमों से भरा है. लेकिन इसमें कोई ना कोई शेयर (Stock) ऐसा कमाल कर जाता है, जो शेयर निवेशकों (Investors) को मालामाल कर देता है. कुछ ऐसा ही ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ कंसल्टिंग सेवाएं देने वाली ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) का शेयर. इसने डेढ़ साल में जबर्दस्त कमाई कराई. 

Advertisement

2021 में आया था आईपीओ
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने साल 2021 में अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया था. इसके शेयर की कीमत (Share Price) 102 रुपये तय की गई थी. 9 अप्रैल को कंपनी के स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. इस लिस्टिंग शानदार प्रीमियम के साथ 140 रुपये पर हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल करना शुरू कर दिया. जनवरी -2022 में इस शेयर का भाव तेजी से बढ़कर 3149 रुपये पर पहुंच गया था.  

1,724 रुपये है एक शेयर की कीमत
बीते शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Bazar) में कारोबार बंद होने के समय इस शेयर का भाव जबर्दस्त तेजी लेते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1,724.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. जुलाई में कंपनी ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए. यानी, जिन लोगों के पास कंपनी का 1 शेयर था, उन्हें 3 बोनस शेयर दिए गए. इसके बाद निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई.  

Advertisement

1 लाख के बने करीब 50 लाख रुपये
कमाई के मामले में देखें तो EKI Energy के शेयर 9 अप्रैल 2021 को 140 रुपये पर लिस्ट हुए थे. इसके बाद कंपनी के बोनस शेयर (Bonus Share) दिए गए. इस तरह लिस्टिंग के समय जिस व्यक्ति ने शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए तो उसे ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के 714 शेयर मिले. बोनस के बाद इस 1 लाख रुपये निवेश करने वाले व्यक्ति के पास शेयर बढ़कर 2856 हो गए. शुक्रवार के बंद भाव 1,724.05 रुपये के हिसाब से आकलन करें तो उनका 1 लाख का निवेश 49.23 लाख रुपये हो गया.  

जुलाई में इस उच्च स्तर पर था शेयर
जुलाई में तो शेयरों का भाव 2,205.20 रुपये तक पहुंच गया था. कंपनी के बारे बात करें तो EKI Energy Services की शुरुआत 2011 में हुई थी. यह देश में कार्बन क्रेडिट (Carbon credit) इंडस्ट्री में बड़ी कंपनियों में से एक है, जो जलवायु परिवर्तन सलाहकार (Climate change advisory), कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग (Carbon credits trading), बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी (Business excellence advisory) और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट (Electrical safety audits) में सेवाएं प्रदान करती है. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement