Advertisement

Elon Musk Birthday : 52 साल के हुए एलन मस्क... दुनिया के नंबर-1 अमीर, इतनी है नेटवर्थ

Elon Musk Birthday : टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर समेत कई बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को हुआ था. वे 225 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. साल 2021 में वे पहली बार दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने थे.

दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया में हुआ था एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया में हुआ था एलन मस्क का जन्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

दुनिया के नंबर-1 अमीर एलन मस्क का आज जन्मदिन (Elon Musk Birthday) है. टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक मस्क 52 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के Pretoria में हुआ था. उनका पूरा नाम एलन रीव मस्क है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ 225 अरब डॉलर है.  

Advertisement

तेज रफ्तार से बढ़ रही मस्क की दौलत
बीते साल एलन मस्क को Twitter डील के बाद से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था और उनसे नंबर-1 अमीर का ताज भी छिन गया था. लेकिन इस साल उनकी संपत्ति रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी है और वे बीते दिनों फिर से दुनिया के सबसे रईस इंसान बन गए. साल 2023 की शुरुआत से अब तक एलन मस्क की दौलत में 88.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

बीते 24 घंटे की बात करें तो मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में 6.55 अरब डॉलर का उछाल आया है. यहां बता दें एलन मस्क पहली बार साल 2021 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने थे. इसके अलावा वे एकमात्र ऐसे अमीर हैं, जिनकी नेटवर्थ ने 300 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ है.  

Advertisement

एलन मस्क की Top कंपनियां
एलन मस्क के कारोबार की बात करें तो उनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव लाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनिया की सबसे बड़ी और वैल्यूएबल इलेक्ट्रिक कार कंपनी है.  2004 में वे टेस्ला बोर्ड के चेयरमैनबने थे और 2007 में Tesla CEO बन गए थे. इसके अलावा वे SpaceX कंपनी के मालिक भी हैं. लगभग 125 अरब डॉलर के इन्वेस्टमेंट वाली ये कंपनी स्पेस सेक्टर की दिग्गज फर्म है. बीते साल ही उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. हालांकि, इस कंपनी को खरीदने के बाद से ही उन्हें भारी घाटा भी उठाना पड़ा था.   

Elon Musk की अन्य कंपनियों और उनके इन्वेस्टमेंट की बात करें तो वे न्यूरालिंक (Neuralink) के को-फाउंडर हैं और ये कंपनी ब्रेन मशीन इंटरफेस के तौर पर इंसानी दिमाग में लगने वाली पहली चिप बनाने के काम में लगी हुई है. मस्क के पोर्टफोलियो में Solar City भी शामिल है, जिसे उन्होंने 2016 में खरीदा था. इसके अलावा एआई सेक्टर की दिग्गज Open AI के भी वे को-फाउंडर हैं. इसके अलावा भी एलन मस्क ने कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. 

एलन मस्क से जुड़ी बड़ी बातें
टेस्ला सीईओ एलन मस्क की स्कूली शिक्षा Pretoria की वाटरक्लोफ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल से पूरी की. हाई स्कूल पूरा करने के बाद वे महज 17 साल की उम्र में कनाडा चले गए थे. इसके बाद उन्होंने क्वींस यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और बाद में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गए.

Advertisement

मस्क शुरू से ही किताबों के शौकीन रहे हैं और उन्होंने बेहद कम उम्र में ही कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में महारत हासिल कर ली थी. उन्होंने सबसे पहले Blast नामक एक गेम तैयार करके उसे 500 डॉलर में बेचा था. साल 1995 में उन्होंने ZIP2 नामक एक कंपनी शुरू की थी, लेकिन इसे भी कुछ समय बाद उन्होंने करीब 300 मिलियन डॉलर में बेच दिया था. 

निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा
एलन मस्क की दौलत को लेकर जितनी चर्चा रहती है, उतनी ही सुर्खियों में उनकी निजी जिंदगी भी रहती है. यहां बता दें Elon Musk ने तीन बार शादी रचाई है, जिसमें से एक ही लड़की से उन्होंने दो बार शादी की थी. मस्क की 7 संतानें हैं, जिनमें छह लड़के और एक लड़की शामिल है. एलन मस्क की अपनी पहली पत्नी कैनेडियाई लेखिका जस्टिन विल्सन से पांच लड़के हैं और इनमें से दो बच्चे जुड़वां हैं. विल्सन के साथ मस्क 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद साल 2008 में मस्‍क ने विल्‍सन से तलाक ले लिया.

विल्सन से तलाक के बाद उन्होंने 2010 में अमेरिकन एक्ट्रेस तालुलाह रिले से शादी की, लेकिन दो साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था. फिर साल 2013 में एलन मस्क ने दोबारा तालुलाह रिले से शादी कर ली, जो 2016 तक चली. इसके बाद सिंगर ग्रिम्‍स के साथ वे लंबे समय तक लिव इन में रहे और दोनों के एक बेटा भी और बेटी भी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement