Advertisement

दुनिया में सबसे अमीर हैं Elon Musk, क्या इसलिए मुकाबले में टिक नहीं पाए पराग अग्रवाल? Inside Story

Parag Agarwal बीते साल दिसंबर 2021 में ही ट्विटर के सीईओ बने थे. अग्रवाल ने करीब 10 साल पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर Twitter ज्वाइन किया था और 2017 में वह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बन गए थे. इसके बाद Jack Dorsey के इस्तीफे के बाद उन्हें कंपनी का सीईओ बनाया गया था.

221 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं एलन मस्क 221 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं एलन मस्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की कमान अपने हाथ में ले ली है. इसके साथ ही एक्शन मोड में आते ही उन्होंने कंपनी में CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal), सीएफओ नेड सेगल और लीगल पॉलिसी, ट्रस्‍ट और सेफ्टी विभाग की हेड विजया गड्डे को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि, कंपनी में शीर्ष पद पर रहते हुए पराग ने मस्क पर काफी तंज कसे और उनसे टक्कर ली, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर शख्स से जीत पाना इतना आसान नहीं है. 

Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर Elon Musk
कहते हैं पैसा हो तो क्या नहीं खरीदा जा सकता. इसका जीता जागता उदाहरण मस्क-ट्विटर (Elon Musk-Twitter Deal) डील है. टेक सेक्टर की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी डील के शुक्रवार को फाइनल होने तक कई मोड़ आए. इस डील को तोड़ा गया और फिर जोड़ा गया. मामला कोर्ट-कचहरी तक भी जा पहुंचा.

ट्विटर को खरीदने के लिए जब दुनिया के सबसे अमीर इंसान ने ऑफर दिया, तो कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने उनसे लोहा लेने की ठान ली. उन्होंने मस्क को रोकने के लिए poison pill पॉलिसी लागू कर दी. लेकिन उनके ये हथियार काम नहीं आए. 

संपत्ति के मामले में मुकाबला नहीं
Musk-Twitter Deal की शुरुआत होने के साथ ही पराग अग्रवाल टेस्ला सीईओ पर तंज कसने के चलते एलन मस्क के निशाने पर आ गए थे. भले ही पराग मस्क से टक्कर ले रहे थे, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बेशुमार दौलत के आगे उनकी चल न सकी और आखिरकार उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

Advertisement

Forbes रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 221.5 अरब डॉलर है, जबकि इसकी तुलना में पराग अग्रवाल की नेटवर्थ न के बराबर है. यानी संपत्ति में बड़ा फासला होने के चलते भी पराग अग्रवाल का इस मुकाबले में टिकना संभव नहीं है. 

पराग अग्रवाल को मस्क देंगे इतनी रकम!
भले ही Parag Agarwal को कंपनी के नए बॉस एलन मस्क ने बाहर का रास्ता दिखा दिया हो, लेकिन फिर भी 44 अरब डॉलर में ट्विटर को अपना बनाने वाले मस्क तनातनी के बाद भी पराग अग्रवाल को खाली हाथ नहीं जाने देंगे. दरअसल, पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो उनमें कहा गया था कि डील फाइनल होने के बाद अगर पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाला जाता है, तो उन्हें अच्छी खासी रकम अदा की जाएगी.

इस बात की चर्चा उस वक्त से हो रही है, जब मस्क के ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था. रिसर्च फर्म Equilar की रिपोर्ट्स पर गौर करें तो पराग अग्रवाल को अगर Twitter डील के 12 महीने के अंदर निकाला जाता है, तो उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 345.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इस राशि का अंदाजा पराग अग्रवाल की बेस सैलरी और इक्विटी अवॉर्ड्स के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर लगाया गया है. 

Advertisement

ऐसे एक-दूसरे के सामने आए मस्क-पराग
पराग अग्रवाल के एलन मस्क के निशाने पर आने की बात करें, तो इसकी शुरुआत मस्क की ओर से ट्विटर बोर्ड को दिए गए डील के प्रस्ताव के साथ हो गई थी. जब मस्क के ऑफर को लेकर पराग अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा था, 'कंपनी का भविष्य अब अंधेरे में हैं, पता नहीं यह किस दिशा में जाएगी.'

इसके बाद जब मस्क ने जब स्पैम बोट की संख्या को लेकर इस डील से कदम पीछे खींचे, तब भी पराग ने तंज कसे. मस्क ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट की संख्या को लेकर पराग अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और ट्विटर के निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement