
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में तहलका मचाने वाली टेस्ला इंक (Tesla Inc.) के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk Networth) को भी अब एक ‘ग्रैंड पार्टी’ से पहले पड़ोसियों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. ये पार्टी इतनी बड़ी होने वाली है कि इसमें 15,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है और सिर्फ इन्विटेशन पर ही एंट्री मिलने वाली है.
Tesla की नई फैक्ट्री में पार्टी
दरअसल ये पूरा वाकया Tesla की Austin में बन रही नई फैक्ट्री की ओपनिंग से जुड़ा है. हालांकि अभी इस फैक्ट्री का कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा नहीं हुआ है और ये साल के अंत तक खुलेगी. लेकिन एलन मस्क ने 7 अप्रैल को इसकी Grand Opening का प्लान बनाया है.
उन्होंने इस पार्टी का नाम Cyber Rodeo रखा है और इस पार्टी में कई नामचीन लोग शामिल होने वाले हैं. साथ में लाइव म्यूजिक, खाना-पीना और आतिशबाजी भी होनी है. खुद एलन मस्क भी आपको डांस करते नजर आ सकते हैं क्योंकि वो अपनी सभी फैक्ट्री की ओपनिंग पर ऐसा करते रहे हैं. लेकिन फैक्ट्री के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को इस पार्टी से थोड़ी परेशानी है.
पड़ोसी कर रहे शिकायत
टेस्ला की ये फैक्ट्री ट्राविस काउंटी में बन रही है. ब्लूमबर्ग की एक खबर के मुताबिक एलन मस्क को इसकी ग्रांड ओपनिंग करने के लिए स्थानीय अधिकारी पहले ही अपनी तरफ से इज़ाजत दे चुके हैं. लेकिन इस फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने इस पार्टी की वजह से होने वाले शोर-शराबे को लेकर शिकायत करना शुरू कर दिया है. कई लोगों के हिसाब से ये पार्टी स्थानीय लोगों के हितों का ध्यान नहीं रखती है.
कुछ पर्यावरण से जुड़े कार्यकर्ता समूहों ने भी एलन मस्क के इस पार्टी करने पर सवाल उठाए हैं. इनका कहना है कि इस पार्टी से सड़कों पर जाम लगेगा और पानी भी प्रदूषित होगा. अभी फैक्ट्री का कंस्ट्रक्शन चल रहा है और लोगों को धूल के बड़े स्तर का सामना करना पड़ रहा है. इससे इस इलाके आसपास के जीव-जंतुओं को नुकसान हो रहा है. हालांकि टेस्ला की फैक्ट्री खुलने का समर्थन करने वाले लोग भी इस इलाके में है. इनमें से कुछ का कहना है कि इससे इलाके के हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी. ट्राविस काउंटी इलेक्ट्रिक व्हीकल मूवमेंट का हब बनेगी.
खास है Texas Gigafactory
Tesla ने हाल ही में अपनी बर्लिन फैक्ट्री की शुरुआत की है. लेकिन उसकी Texas Gigafactory कई मायनों में खास है. ये फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग में से एक होगी. करीब 2,000 एकड़ में फैली ये फैक्ट्री अब Tesla का नया हेडक्वार्टर होगी. साथ ही यहां Tesla के पॉपुलर Model 3 और Model Y का निर्माण होगा. यहां से पूरे अमेरिका को टेस्ला कारों की सप्लाई होगी. जबकि एक्सपोर्ट भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: