Advertisement

ट्विटर खरीदने के लिए एलन मस्क ने चली ऐसी चाल, कहा- निकाल देंगे 75 फीसदी कर्मचारी

एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए डील को फाइनल करने की तरफ बढ़ रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने 7500 कर्मचारियों में से लगभग 75 फीसदी को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.

टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की ट्विटर डील (Twitter Deal) लगातार सुर्खियों में है. एक बार पीछे हटने के बाद मस्क अब इस डील को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन इस बीच ट्विटर के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर आई है. कहा जा रहा है कि मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद इस सोशल मीडिया कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकते हैं. वाशिंगटन पोस्ट ने इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स का हवाले से इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने अपने संभावित निवेशकों से कहा कि उन्होंने कंपनी के 7500 कर्मचारियों में से लगभग 75 फीसदी को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.

छंटनी होनी तय

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार आने वाले महीनों में ट्विटर में छंटनी होनी तय है. एलन मस्क की डील पूरी हो या नहीं. ट्विटर के मौजूदा मैनजमेंट ने अगले साल के अंत तक कंपनी के पेरोल में करीब 80 करोड़ डॉलर की कटौती करने का प्लान तैयार किया है. हालांकि, फिलहाल इस पर ट्विटर की तरफ से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में कटौती का प्लान

वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ट्विटर के ह्यूमन रिसोर्स (HR) के कर्मचारियों ने अपने स्टाफ को बड़े पैमाने पर होने वाली छंटनी को लेकर कहा है कि कंपनी की ऐसी कोई भी योजना नहीं है. लेकिन डॉक्यूमेंट्स में कर्मचारियों को बाहर निकालने और बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में कटौती की व्यापक योजनाएं देखने को मिल रही हैं. हालांकि, रिपोर्ट कहती है कि कंपनी की ये योजना मस्क के कंपनी को खरीदने की पेशकश से पहले की है.

Advertisement

अप्रैल में मस्क ने किया था ऐलान

एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था.

शुरू हो गया था मतभेद

मई की शुरुआत में SEC फाइलिंग में ट्विटर ने कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ पांच परसेंट ही स्पैम अकाउंट हैं. इसी बात को लेकर ट्विटर और मस्क के बीच मतभेद शुरू हुआ था. इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया गया. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में उन्होंने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement