
देश के एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक बड़ी डील हुई है. Zee एंटरटेनमेंट ने Sony पिक्चर्स इंडिया में विलय के लिए करार किया है. Zee Entertainment (ZEEL) ने एक बयान में इस डील की जानकारी देते हुए कहा कि इस विलय के लागू होने के बाद पुनीत गोयनका अगले पांच साल तक एमडी एवं सीईओ बने रहेंगे.
इस खबर के आने के बाद आज शेयर बाजार में जी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के शेयर करीब 25 फीसदी की उछाल के साथ 317.75 रुपये पर पहुंच गए. गौरतलब है कि जी मीडिया (ZEE Media) अलग कंपनी है और वह इस डील में शामिल नहीं है.
Zee एंटरटेनमेंट ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SPNI) के साथ इस मर्जर डील पर दस्तखत किए हैं. इस मर्जर के बाद 52.93% नियंत्रक हिस्सेदारी सोनी के पास ही रहेगी. दूसरी तरफ ZEEL के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
कितना होगा नया निवेश
डील के मुताबित सोनी पिक्चर्स विलय होने वाली कंपनी में करीब 1.575 अरब डॉलर (करीब 11,500 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. ZEEL के बोर्ड ने इस विलय को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है और ड्यू डिलिजेंस प्रक्रिया के लिए मैनेजमेंट को अधिकार दिया है. ZEEL की मौजूदगी टीवी ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया में है. Zee TV इसका प्रमुख चैनल है.
क्या कहा ZEE ने
ZEEL के बोड ने एक बयान में कहा कि उसने 'इस डील के लिए न सिर्फ वित्तीय पैरामीटर्स का मूल्यांकन किया है, बल्कि रणनीतिक वैल्यू पर भी गौर किया है, जो नए साझेदार के आने से मिलेगी.'
दोनों कंपनियां अपने लीनियर नेटवर्क, डिजिटल एसेट, प्रोडक्शन ऑपरेशन,प्रोग्राम लाइब्रेरी आदि को कम्बाइन करेंगी. विलय के बाद बनी कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होगी. दोनों कंपनियां अगले 90 दिन के भीतर पारस्परिक ड्यू डिलिजेंस जांच-पड़ताल करेंगी और उसके बाद समझौते को अंतिम रूप देंगी.