Advertisement

टिशू पेपर पर लिखकर रेल मंत्री को दिया बिजनेस प्रपोजल, 6 मिनट में मंत्रालय से आया कॉल, मिला ऑफर!

Business Proposal: फ्लाइट में टिशू पेपर पर लिखकर एक यात्री ने रेल मंत्री के साथ बिजनेस आइडिया शेयर किया, जिसके बाद पूर्वी रेलवे ने उस यात्री के साथ बैठक की.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव
राजेश साहा
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

अगर सच्‍ची मेहनत हो तो कुछ भी काम मुश्किल नहीं... ये लाइन एक उद्यमी पर बिल्‍कुल सटीक बैठती है. अक्षय सतनालीवाला नाम के उद्यमी काफी समय अपने बिजनेस आइडिया (Business Idea) को एग्‍जीक्‍यूट करना चाहते थे, लेकिन कई परेशानियों के कारण संभव नहीं हो पा रहा था.  यह काम उनके लिए तब आसान हो गया जब उनकी मुलाकात अचानक से कोलकाता की एक फ्लाइट में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से हुई. 

Advertisement

टिशू पेपर पर रेलमंत्री से शेयर किया आइडिया 
दोनों पिछले 2 फरवरी को एक ही फ्लाइट से दिल्ली से कोलकाता (Delhi to Kolkata Flights) जा रहे थे. फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री को देखने के बाद वह खुद को उनसे अपने बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बात करने से नहीं रोक सके, जो लंबे समय से उनके दिमाग में थी. लेकिन फ्लाइट में प्रोटोकॉल और कड़ी सुरक्षा के कारण वह रेल मंत्री (Railway Minister) तक नहीं पहुंच पा रहे थे. कई जुगत लगाने के बाद आखि‍रकार उन्होंने अपना प्रस्ताव एक टिशू पेपर पर लिखा और कई प्रयासों के बाद उद्यमी उस टिशू पेपर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपने में कामयाब रहे. 

सिर्फ 6 मिनट में आ गया कॉल 
जब फ्लाइट का सफर पूरा हुआ और उद्यमी कोलकाता में उतरे तो छह मिनट के अंदर ही सतनालीवाला को पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) मुख्यालय के महाप्रबंधक कार्यालय से एक फोन आया. पूर्वी रेलवे के GM मिलिंद के देउस्कर ने संगठन से माल ढुलाई की संभावना पर चर्चा के लिए सतनालीवाला के साथ एक बैठक तय की. सतनालीवाला एक वेस्‍ट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक हैं. 

Advertisement

पूर्वी रेलवे मुख्यालय में मिलिंद के देउस्‍कर और अक्षय सतनालीवाला के बीच बैठक में पूर्वी रेलवे के अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे. रेलवे के सूत्रों के अनुसार, उद्यमी ने देश के कई हिस्‍सों जैसे छत्तीसगगढ़ के रायपुर और ओडिशा के राजगंगापुर और अन्‍य समूहों में विभिन्‍न उद्योगों को इनपुट और ठोस कचरे को योजनाबद्ध तरीके से प्रवाह के बारे में बताया. 
 
ईस्‍टर्न रेलवे ने क्‍या कहा?
इंडिया टुडे के मुताबिक, वेस्‍टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर ने उद्यमी के बिजनेस आइडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन के सस्‍ते साधन के तौर पर रेलवे मार्ग के माध्‍यम से ठोस और अन्‍य वेस्‍ट मैटेरियल ले जाने के लिए लचीली शर्तों की पेशकश की है. रेलवे मार्ग के माध्यम से ठोस और प्लास्टिक कचरे के इतनी बड़ी मात्रा में परिवहन से कचरे को डम्‍प करने में मदद मिलेगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी. 

कोई भी सहायता के लिए कर सकता है संपर्क 
पूर्वी रेलवे ने कहा कि यह कल्‍पना से परे है कि फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री ने टिशू पेपर पर सिंपल अपील पर प्रतिक्रिया देकर नए व्‍यापारिक संबंधों के लिए बड़ा और प्रभावी बिजनेस मॉडल शेयर किया. कहा कि हम इस प्रयास से खुश हैं और आगे कोई भी व्‍यक्ति किसी भी सहायता के लिए किसी भी समय रेल मंत्री से संपर्क कर सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement