Advertisement

क्या बढ़ गईं अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें? पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका... अब EOW ऑफिस में होगी पूछताछ

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ इसी साल जून 2023 में EOW ने एक एफआईआर दर्ज की थी. ये FIR भारत-पे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (RIPL) को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने और पैसों का कथित दुरुपयोग करने के मामले में दर्ज की गई थी.

गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन को रोका गया था गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन को रोका गया था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

फिनटेक फर्म भारत-पे (BharatPe) के को-फाउंडर और बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया में जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मुश्किलें बढ़ती हुई लग रही हैं. दरअसल, पहले उन्हें अमेरिका जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वापस घर भेज दिया गया और अब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने समन भेजकर दो दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है. आइए जानते हैं किस मामले में उन्हें समन दिया गया है. 

Advertisement

21 नवंबर को होनी है पूछताछ 
पीटीआई की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को समन भेजा है और 21 नवंबर 2023 को मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईओडब्ल्यू उनसे भारत-पे में हुई 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में सवाल-जवाब करेगी. गौरतलब है कि इस मामले में अशनीर और माधुरी ग्रोवर के साथ ही उनके अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ भी मामला दर्ज है. 

जून महीने में दर्ज हुई थी FIR
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ इसी साल जून 2023 में EOW ने एक एफआईआर दर्ज की थी. ये FIR भारत-पे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (RIPL) को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने और पैसों का कथित दुरुपयोग करने के मामले में दर्ज की गई थी. ईओडब्ल्यू की जांच में भी BharatPe के संचालन के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ था. ना केवल अशनीर और माधुरी, बल्कि एफआईआर में उनके परिवार के सदस्यों को भी शामिल किया गया था. इसमें दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और स्वेतांक जैन शामिल थे. 

Advertisement

गुरुवार को एयरपोर्ट पर रोका गया
इससे पहले गुरुवार को आशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय रोका गया था, जब दोनों अमेरिका के न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहे थे. दरअसल, इन दोनों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू (EOW) द्वारा लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है, जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है. अशनीर ने अपने ट्विटर (अब X) हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए भी इस मामले की जानकारी शेयर की थी. इसमें उन्होंने  लिखा, 'मैं 16-23 नवंबर तक अमेरिका जा रहा था. एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन पर मुझसे कहा गया एलओसी लगा हुआ है सर.'

अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट में क्या लिखा? 
Ashneer Grover ने  अपने X पोस्ट मेंलिखा है, 'नमस्ते! नमस्ते!... क्या चल रहा है भारत में? फिलहाल तो 'अश्नीर को एयरपोर्ट पर रोका' चल रहा है जनाब. इसके साथ उन्होंने कुछ और बातें भी लिखी हैं. अशनीर ग्रोवर ने लिखा कि मई महीने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से शुक्रवार सुबह 8 बजे (एयरपोर्ट से लौटने के 7 घंटे बाद) तक मुझे ईओडब्ल्यू से कोई समन नहीं मिला है. हालांकि, अब पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें समन भेजकर 21 नवंबर को तलब किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement