Advertisement

PF ब्याज की नई दरें कब होंगी लागू, आज EPFO की बैठक में उठेगा मुद्दा

बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज दिए जाने के निर्णय की मंजूरी का मामला उठाया जा सकता है.

8.5 प्रतिशत ब्याज दिए जाने की मंजूरी पर मंथन 8.5 प्रतिशत ब्याज दिए जाने की मंजूरी पर मंथन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • 2019-20 के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत है
  • वित्त मंत्रालय की ओर से अभी मंजूरी नहीं है
  • बुधवार की बैठक में ये मुद्दा उठ सकता है

ईपीएफओ की यह प्रस्तावित दर सात साल की न्यूनतम होगी. केंद्रीय न्यासी बोर्ड के इस निर्णय को वित्त मंत्रालय की सहमति के लिए भेज दिया गया था पर अभी तक वित्त मंत्रालय से उसकी मंजूरी प्राप्त नहीं हुई है. वित्त मंत्रालय की सहमति से ही ईपीएफ पर वार्षिक ब्याज दर में संशोधन का फैसला लागू होता है.

Advertisement

ETF होल्डिंग्स बेचने पर भी बात
इस बैठक में पुराने ETF होल्डिंग्स बेचने पर भी बात होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) जल्द ही एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में 6,000 करोड़ रुपये के अपने निवेश का हिस्सा बेच सकता है. इस कदम से रिटायरमेंट फंड बॉडी को 2700 करोड़ रुपये की आय होगी.

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement