Advertisement

EPFO Interest: साल 2021 का लेखा-जोखा, साढ़े 24 करोड़ लोगों को मिल चुका है ये पैसा!

ईपीएफओ ने जानकारी दी है कि पिछले साल उसने कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये के 3.9 करोड़ से अधिक क्लेम सेटल किए. विभाग ने बताया है कि इस अवधि में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक के 87 लाख कोविड एडवांस दिए गए.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 24.49 करोड़ अकाउंट्स में ब्याज की राशि जमा
  • PF पर 8.5 फीसदी सालाना ब्याज निर्धारित

इम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने बताया है कि 2021 में उसने 24.49 करोड़ अकाउंट्स में 8.5% ब्याज की रकम भेजी. संगठन ने ट्वीट कर 2021 से जुड़े सभी प्रमुख आंकड़ों को सार्वजनिक करते हुए यह जानकारी दी है. इन आंकड़ों के मुताबिक ईपीएफओ ने 12,750 करोड़ रुपये के कुल मासिक पेंशन वितरित किए. इसके अलावा प्रयास पहल के तहत रिटायरमेंट की तारीख पर 13,000 पीपीओ जारी किए गए. 

Advertisement

3.9 करोड़ से अधिक क्लेम का किया गया सेटलमेंट

ईपीएफओ ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि पिछले साल उसने कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये के 3.9 करोड़ से अधिक क्लेम सेटल किए. विभाग ने बताया है कि इस अवधि में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक के 87 लाख कोविड एडवांस दिए गए.

इसके अलावा ईडीएलआई के लाभ को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया. संगठन ने बताया है कि 28 अप्रैल, 2021 से 31.12.2021 तक  करीब 48,000 लाभार्थियों को 1,400 करोड़ के ईडीएलआई लाभ दिए गए. 

बड़ी संख्या में फाइल किए गए ई-नॉमिनेशन

पेंशन फंड को मैनेज करने वाले संगठन ईपीएफओ ने बताया कि पिछले साल 36 लाख से ज्यादा ई-नॉमिनेशन फाइल किए गए. संगठन के मुताबिक ईपीएफ सब्सक्राइबर की मृत्यु होने पर प्रोविडेंट फंड (पीएफ), पेंशन (ईपीएस) और बीमा (ईडीएलआई) लाभ आसानी से प्राप्त करने में मदद करता है.

Advertisement

इसके अलावा नॉमिनी को ऑनलाइन क्लेम फाइल करने में इससे मदद मिलती है. दूसरी ओर, ईपीएफओ के मुताबिक इस अवधि में 1.6 करोड़ यूएएन आधार से सीड किए गए. इसके अलावा विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को इंगेज करने को लेकर करीब 23,000 वेबिनार किए गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement