Advertisement

EVM-VVPAT बनाती है ये कंपनी... चुनाव के बीच रॉकेट बना शेयर, 1 साल में पैसा डबल

Lok Sabha Election 2024 के बीच चुनाव में इस्तेमाल होने वाली EVM बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर जोरदार तेजी के साथ नए हाई पर पहुंच रहा है. मंगलवार को ये 9 फीसदी के करीब उछल गया.

चुनाव आयोग के लिए ईवीएम के निर्माण से जुड़ी है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स चुनाव आयोग के लिए ईवीएम के निर्माण से जुड़ी है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) जारी हैं और इसके पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है और कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ईवीएम भारत में कौन सी कंपनी बनाती है? तो बता दें कि शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड नवरत्न कंपनी Bharat Electronics (BEL) इन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की मैन्युफैक्चरर है और चुनावों के बीच इसका शेयर रॉकेट की तरह भागते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है.  

Advertisement

टूटते बाजार में भी 9% की छलांग

डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का देश में होने वाले चुनावों में बड़ा रोल रहता है, दरअसल यही कंपनी चुनाव आयोग के लिए EVM-VVPAT मशीनें बनाती है. इसके शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कामकाज के दौरान ही इस स्टॉक (BEL Share) में करीब 9% की तेजी उछाल देखने को मिली. डिफेंस सेक्टर की ये कंपनी चुनाव आयोग के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT भी बनाती है. पिछले एक साल में इस सरकारी कंपनी के शेयर में करीब ढाई गुना की तेजी दिखी है. 

सरकारी स्टॉक ने छुआ नया हाई लेवल

मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई, लेकिन इसके बावजूद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर (Bharat Electronics Ltd Share) जोरदार तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में करीब 9 फीसदी तक उछलकर 283 रुपये पर पहुंच गया. ये बीईएल शेयर का 52 वीक का हाई लेवल है. शेयर में आई तेजी के चलते इस नवरत्न कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 2.03 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

सालभर में निवेशकों का पैसा ढाई गुना

इस सरकारी कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को भी जमकर फायदा हो रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि BEL Share ने अपने इन्वेस्टर्स को सालभर में ही 152 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी एक साल में उनकी रकम करीब ढाई गुना हो गई है. पिछले पांच दिन ये शेयर 21.55 फीसदी उछला है, तो देश में Loksabha Election शुरू होने के बाद करीब महीनेभर में 19 फीसदी चढ़ा है. साल 2024 में अब तक इस स्टॉक की कीमत में करीब 51 फीसदी की तेजी आई है. 

ब्रोकरेज ने कायम रखी BUY रेटिंग

यही नहीं BEL Share की कीमत में बीते पांच साल में 643 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इस हिसाब से ये सरकारी कंपनी का शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है. शेयर में जारी रफ्तार के चलते ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने इस शेयर की BUY रेटिंग को कायम रखा है. गौरतलब है कि BEL ने हाल ही में अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो शानदार रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी मार्च तिमाही में 30 फीसदी बढ़ा है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement