Advertisement

'सेशेल्स ट्रिप प्लान कर रहा हूं, आप स्वीमिंग जानती हैं...', 'योगी' का NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को Email

NSE की पूर्व सीईओ Chitra Ramkrishna एवं एक अज्ञात 'योगी' को लेकर सेबी की हालिया रिपोर्ट में कई तरह के खुलासे हुए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार चित्रा ने 20 साल पहले एक बार 'योगी' से मुलाकात की थी.

Chitra Ramkrishna की फाइल फोटो. Chitra Ramkrishna की फाइल फोटो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • वह एक आध्यात्मिक शक्ति हैंः चित्रा
  • ईमेल आईडी के जरिए होती थी दोनों की बातचीत

देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 2013-2016 के बीच के Scam को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. SEBI के 190 पेज की रिपोर्ट से उस अवधि में NSE के कामकाज को तरीकों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. यह रिपोर्ट सामने आने के बाद देश की विभिन्न एजेंसियां हरकत में आ गई हैं और NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा और इस पूरे मामले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ विस्तृत जांच शुरू हो गई है. इसी बीच मार्केट रेगुलेटर सेबी की जांच रिपोर्ट पढ़ने पर कई तरह की जानकारी सामने आ रही है.

Advertisement

20 साल पहले योगी से मिली थीं चित्रा (When Chitra Ramkrishna Met Yogi)

SEBI की जांच के दौरान चित्रा से सवाल किया गया था कि वह 'योगी' से कब मिली थीं.  इसके जवाब में चित्रा ने बताया है, "मैं करीब 20 साल पहले उनसे गंगा के तट पर प्रत्यक्ष तौर पर मिली थी. इसके बाद के वर्षों में मैं निजी और पेशेवर मुद्दों पर उनका गाइडेंस लेती रहती थी.....इसके बाद मैंने उनसे जरूरत पड़ने पर संपर्क करने का तरीका पूछा. इसके बाद उन्होंने मुझे आईडी दिया जिस पर मैं रिक्वेस्ट भेज सकती थी."

वह एक आध्यात्मिक शक्ति हैंः चित्रा

सेबी की जांच में इसके बाद चित्रा से सवाल किया गया कि क्या वह 'सिद्ध पुरूष' किसी भी समय पर NSE या NSE के गवर्निंग बोर्ड से जुड़ा था? इस पर चित्रा ने जवाब दिया, "नहीं, वह एक आध्यात्मिक शक्ति हैं."

Advertisement

Seychelles ट्रिप और Sea Bath की योजना

चित्रा और अज्ञात 'योगी' के बीच ईमेल के जरिए हुई बातचीत में कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. इनमें से एक ईमेल में योगी ने पूर्व एनएसई प्रमुख के साथ Seychelles Trip की प्लानिंग की है. Seychelles ट्रिप से जांच एजेंसियों की भौहें तन गई हैं. इसकी वजह यह है कि Seychelles उस जमाने में Tax Heaven के रूप में जाना जाता था.

'योगी' ने एक मेल में चित्रा को लिखा था, "अपने बैग तैयार रखिएगा...मैं Seychelles (के ट्रिप) की प्लानिंग कर रहा हूं... आप अगर आ सकती हैं, तो कोशिश कीजिएगा...अगर आप स्वीमिंग जानती हैं...तो हम Seychelles में Sea Bath एन्जॉय कर सकते हैं और Beach पर रेस्ट कर सकते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement