
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt पब्लिक होने के अपनी दूसरी कोशिश में अपने सप्ताह की शुरुआत में कैपिटल मार्केट नियामक के साथ एक नया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के सूत्रों ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया कि बोट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही तक IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिल जाएगी.
जबकि आईपीओ का सटीक साइज केवल DRHP में ही बताया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमान है कि IPO का कुल साइज 2000 करोड़ रुपये होगा, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और बाकी 1500 करोड़ रुपये मौजूदा शेयर होल्डर्स से सेल के लिए प्रपोजल के तौर पर दिए जाएंगे. कंपनी गोपनीय फाइलिंग विकल्प का चयन करेगी, जिसमें उसे इश्यू के समय ज्यादा लचीलापन मिलेगा.
दूसरा बार IPO लाने की कोशिश
पिछले साल नवंबर में कंपनी के IPO के मैनेजमेंट के लिए ICICI सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा समेत कई बैंकरों को नियुक्त किया था. यह कंपनी के पब्लिक होने की दूसरी कोशिश होगी. इससे पहले 2022 में 2000 करोड़ के IPO के लिए आवेदन किया गया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था. इसके बजाय बोट ने मौजूदा निवेशक वारबर्ग पिंकस और नए बैकर मालाबार इन्वेस्टमेंट्स से प्राइवेट फंडिंग से 60 मिलियन डॉलर का विकल्प चुना था.
वैल्यूवेशन 2 अरब डॉलर होने की उम्मीद
नए आईपीओ के साथ, boAt द्वारा बिजनेस का वैल्यूवेशन लगभग 2 बिलियन डॉलर होने की संभावना है. IPO पर यह अपडेट बोट के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता की उस ऐलान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शार्क टैंक का नया सीजन अब उनका लास्ट सीजन होगा, क्योंकि वे बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपने ब्रांड और कंपनी की वित्तीय स्थिति पर फोकस करना चाहते हैं.
साल 2013 में बनी थी कंपनी
साल 2013 में स्थापित, बोट भारत के शीर्ष पहनने योग्य और ऑडियो डिवाइस ब्रांडों में से एक बन गया है, जिसे क्वालकॉम वेंचर्स, इनोवेन कैपिटल, वारबर्ग पिंकस और फायरसाइड वेंचर्स जैसे निवेशकों का सपोर्ट है. इसकी मजबूत बाजार उपस्थिति और निवेशकों के विश्वास को देखते हुए, इसके IPO से संस्थागत और खुदरा निवेशकों दोनों की महत्वपूर्ण रुचि आकर्षित होने की उम्मीद है.
(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)