Advertisement

अर्थव्यवस्था की गाड़ी फिर पटरी पर, जनवरी में देश का निर्यात 5.37% बढ़ा, सोना आयात में 154% की वृद्धि

देश का निर्यात नए साल के पहले महीने में 5.37% बढ़ा है. वाणिज्य मंत्रालय के आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से जनवरी 2021 में यह 1,988.37 अरब रुपये का रहा. किस-किस सेक्टर में आया बूम जानें यहां.

निर्यात 5.37 प्रतिशत बढ़ा, सोने का आयात 154 प्रतिशत अधिक (Photo:File) निर्यात 5.37 प्रतिशत बढ़ा, सोने का आयात 154 प्रतिशत अधिक (Photo:File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • देश का व्यापार घाटा बढ़ा
  • सोना आयात में 150% से अधिक वृद्धि
  • सबसे ज्यादा निर्यात अमेरिका, ब्रिटेन को

देश का निर्यात नए साल के पहले महीने में 5.37% बढ़ा है. वाणिज्य मंत्रालय के आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से जनवरी 2021 में यह 1,988.37 अरब रुपये का रहा. जानते हैं कि किस-किस सेक्टर में बूम आया है.

दवा-इंजीनियरिंग सेक्टर का बड़ा योगदान
देश का निर्यात बढ़ाने में दवा और इंजीनियरिंग सेक्टर का योगदान प्रमुख रहा. मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से फार्मा सेक्टर का निर्यात इस दौरान सालाना आधार पर 16.4% बढ़कर 213.87 करोड़ रुपये रहा. वहीं इंजीनियरिंग क्षेत्र का निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 84.67 अरब रुपये रहा.

Advertisement

देखें आजतक लाइव टीवी

आयात में भी बढ़ोत्तरी
इसी के साथ जनवरी 2021 में देश के निर्यात में भी सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक यह 3,065.77 अरब रुपये रहा. 

वास्तव में व्यापार घाटा बढ़ा
आयात और निर्यात के मूल्य में अंतर देश के व्यापार घाटे को दर्शाता है. इस प्रकार देश का व्यापार घाटा जनवरी 2021 में 1,076.67 अरब रुपये रहा.

सोना आयात 150% से अधिक वृद्धि
आंकड़ों के हिसाब से सोना आयात में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली है. जनवरी 2021 में सोने का आयात पिछले साल जनवरी के मुकाबले 154.7% बढ़कर 1789.10 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह इंजीनियरिंग गुड्स के आयात में 16.98 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

सबसे ज्यादा निर्यात अमेरिका, ब्रिटेन को
देश से सबसे अधिक निर्यात अमेरिका को किया गया. वहीं दूसरे स्थान पर ब्रिटेन और तीसरे पर इंडोनेशिया रहा. जबकि आयात के मामले में ब्रिटेन से सबसे ज्यादा सामान आया. इसके बाद चीन और सिंगापुर का स्थान रहा.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement