Advertisement

फेसबुक पर 46 अमेरिकी राज्यों के मुकदमे, हारी तो इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप बेचने को मजबूर हो सकती है कंपनी! 

अमेरिका के 50 में से 46 राज्यों फेसबुक पर एक साथ मुकदमा ठोका है. यह ऐसा मुकदमा है जिसमें हार मिली तो कंपनी को व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम बेचने को मजबूर होना पड़ सकता है. 

फेसबुक के लिए बड़ी चुनौती फेसबुक के लिए बड़ी चुनौती
aajtak.in
  • वाशिंगटन ,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • फेसबुक के सामने आयी बड़ी चुनौती
  • एकसाथ 46 राज्यों ने किया मुकदमा
  • कंपनी के तौर-तरीकों को लेकर शिकायत

अमेरिका में फेसबुक के सामने अब तक का सबसे बड़ा संकट आता दिख रहा है. कंपनी पर एक साथ 46 राज्यों ने मुकदमा ठोक दिया है. यह ऐसा मुकदमा है जिसमें हार मिली तो कंपनी को व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम बेचने को मजबूर होना पड़ सकता है. 

हार का मतलब है कंपनी को तोड़कर छोटा करने के प्रस्ताव को मंजूरी और इस तरह फेसबुक को अपने कई एसेट बेचने होंगे. हालांकि अभी मामला कोर्ट में चलेगा. न्यूज एजेंसी राॅयटर्स के मुताबिक संघीय व्यापार आयोग के साथ ही अमेरिका के 50 में से 46 राज्यों फेसबुक पर एक साथ मुकदमा ठोका है.  

Advertisement

क्या है मामला 

इसमें आरोप लगाया गया है कि फेसबुक ने अपने छोटे प्रतिद्वंद्वियों को खरीद लेने या बर्बाद करने की रणनीति अपनायी है. बुधवार को कंपनी पर दोहरा मुकदमा कायम हुआ है जिसके बाद वह अमेरिका में इस तरह की चुनौती का सामना करने वाली गूगल के बाद दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी हो गई है. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

इसके पहले अक्टूबर माह में अमेरिका के जस्टिस विभाग ने गूगल पर मुकदमा कायम कर आरोप लगाया था कि वह अपने बाजार एकाधिकार का दुरुपयोग कर विरोधियों को काबू करने की रणनीति अपना रही है. 

दोनों दलों में सहमति! 

इन मुकदमों से यह संकेत मिलता है कि अमेरिका में इस बारे में आम सहमति बनती दिख रही है कि बड़ी टेक कंपनियों को उनके कारोबारी दस्तूर के मामले में जवाबदेह बनाया जाए और इस बारे में ट्रंप प्रशासन और डेमोक्रेट के बीच भी दुर्लभ तरह की सहमति दिख रही है. कई सांसदों ने गूगल और फेसबुक को तोड़ कर छोटी कंपनियों में बदलने की वकालत की है. 

Advertisement

विरोधियों को खरीदने की रणनीति 

बुधवार को दायर मुकदमों में खासकर इस बात की शिकायत की है कि फेसबुक अपने प्रतिद्वंद्वियों को खरीद ले रही है. इसमें खासकर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की 1 अरब डाॅलर में साल 2012 में हुई खरीद और साल 2014 में 19 अरब डाॅलर में व्हाट्सऐप को खरीद लेने जैसे उदाहरण दिये गये हैं. कहा गया है कि यह सब कंपनी के डेली यूजर्स के धन से किया गया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement