Advertisement

पहली बार कम हुए Facebook के यूजर्स, एक दिन में हो गया 200 बिलियन डॉलर का नुकसान

फेसबुक को गूगल की Youtube, Tiktok, Apple आदि से नुकसान हो रहा है. 18 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फेसबुक के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स कम हुए हैं. बाजार में बढ़ रहे कंपटीशन से फेसबुक का दबदबा समाप्त हो रहा है.

कम हो गए यूजर्स कम हो गए यूजर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • Tiktok से मिल रही तगड़ी टक्कर
  • Google, Apple से भी हो रहा नुकसान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) को पहली बार ग्लोबल लेवल पर यूजर्स (Daily Active Global Usres) की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ा है. फेसबुक को अब बाजार में TikTok जैसे प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिल रही है. ये जानकारी सामने आते ही फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta Platforms को शेयर मार्केट में भारी नुकसान उठाना पड़ा. कंपनी के शेयरों के भाव 20 फीसदी से ज्यादा गिर गए, जिससे 1 दिन में एमकैप (Facebook MCap) करीब 200 बिलियन डॉलर कम हो गया.

Advertisement

इतने रह गए फेसबुक के यूजर्स

फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने बुधवार को तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया. कंपनी का परफॉर्मेंस एनालिस्ट की उम्मीदों से खराब रहा. कंपनी ने बताया कि फेसबुक के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या एक तिमाही पहले 1.930 बिलियन थी, जो अब कम होकर 1.929 बिलियन रह गई है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब फेसबुक के ग्लोबल यूजर्स कम हुए हैं.

Apple, Tiktok से हुआ नुकसान

कंपनी ने कमाई उम्मीद से कम रहने के पीछे Apple को भी जिम्मेदार बताया है. मेटा का कहना है कि एप्पल ने प्राइवेसी पॉलिसी में जो हालिया बदलाव किए हैं, उसके चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर ऐड के लिए यूजर्स को टारगेट करना मुश्किल बना दिया है. कंपनी ने टिकटॉक और गूगल (Google) की Youtube से भी नुकसान होने का हवाला दिया है.

Advertisement

बिक्री बढ़ी, पर घट गई कमाई

मेटा को दिसंबर तिमाही में 10.3 बिलियन डॉलर की कमाई हुई है. इस दौरान कंपनी की बिक्री साल भर पहले के 28.1 बिलियन डॉलर से बढ़कर 33.67 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. हालांकि प्रति शेयर हुई कमाई को देखें तो यह साल भर पहले के 3.88 डॉलर से कम होकर 3.67 डॉलर पर आ गई है. इसके बाद मेटा के शेयरों में गिरावट आने लगी और बुधवार के कारोबार में यह 23 फीसदी तक नीचे आ गया.

इन शेयरों का भी हो गया नुकसान

शेयर मार्केट पर फेसबुक के खराब परफॉर्मेंस ने अन्य सोशल मीडिया कंपनियों का भी नुकसान किया. स्नैपचैट (Snapchat) के शेयर कारोबार के दौरान 17 फीसदी तक गिर गए. इसी तरह Twitter और पिंटरेस्ट (Pinterest) के स्टॉक करीब 10 फीसदी तक की गिरावट में रहे. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet Inc) के शेयर भी करीब 2 फीसदी के नुकसान में रहे. इससे इन्वेस्टर्स को 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा का अतिरिक्त नुकसान हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement