Advertisement

Lionel Messi के गोल से इस कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल, FIFA के दौरान रॉकेट बना स्टॉक

बीती रात फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी थीं. लेकिन जीत का पताका अर्जेंटीना ने लहराया और फ्रांस के हार झेलनी पड़ी. लियोनेल मेसी ने खिताबी मुकाबले में शानदार खेल दिखाया. इसके बाद से Adidas कंपनी के शेयरों में तेजी आ गई.

एडिडास के शेयरों में तेजी. एडिडास के शेयरों में तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन मिल गया है. फीफा वर्ल्ड कप (FIFA 2022) के खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से मात दी. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ. पूरे विश्व कप के दौरान मेसी अपने खेल से छाए रहे और फाइनल में भी उन्होंने कुल तीन गोल दागे. विश्व कप के फाइनल मुकाबले फैंस की पैनी नजर तो थी है. साथ ही Nike और Adidas जैसी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशक भी अपनी आंखें गड़ाए हुए थे. अर्जेंटीना को Adidas और फ्रांस की की टीम को Nike स्पॉन्सर करती है.

Advertisement

एडिडास के शेयर चढ़े

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के नतीजों का असर Adidas और Nike के शेयरों पर दिख रहा है. अर्जेंटीना की टीम एडिडास की जर्सी पहनकर इस टूर्नामेंट में उतरी थी और खिताब भी अपने नाम किया. इसके बाद Adidas के शेयरों में तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 1.93 फीसदी चढ़कर 121.30 यूरो (फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज) पर क्लोज हुए. वहीं, दूसरी तरफ फ्रांस की स्पॉन्सर Nike के शेयर टीम की हार के बाद टूट गए. Nike के शेयर फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज पर 1.96 फीसदी टूटकर 100 यूरो के स्तर पर बंद हुए. 

विश्व कप के दौरान उछाल

इस साल के आंकड़े को देखें तो एडिडास के शेयरों में 53.26 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. लेकिन विश्व कप के शुरू होने से पहले कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी. तीन नवंबर से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों कीमत में 28 फीसदी से अधिक की उछाल दर्ज की गई है. 

Advertisement

जमकर हुई जर्सी की बिक्री

फ्रांस के खिलाफ विश्व कप फाइनल से पहले एडिडास ने अर्जेंटीना की स्ट्रिप्स वाली जर्सी की पूरी दुनिया में जमकर बिक्री की. लियोनेल मेसी तस्वीर वाली एडिडास की जर्सी की खूब डिमांड देखने को मिली. कई जगहों पर जर्सी आउट ऑफ स्टॉक भी हो गई. कंपनी की बढ़ी सेल का असर इसके शेयरों पर विश्व कप के दौरान नजर आया.

वर्ल्ड चैंपियन बन गए मेसी

अर्जेंटीना के खास बात ये भी है कि मौजूदा वक्त का उसका सबसे बड़ा खिलाड़ी लियोनेल मेसी अब वर्ल्ड चैम्पियन बन गया है. मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था, क्योंकि अब चार साल बाद वर्ल्ड कप होगा और तबतक लियोनेल मेसी 40 की उम्र को छू रहे होंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement