Advertisement

गुजरात में बनेगा एलन मस्‍क की टेस्‍ला का पहला प्‍लांट... जल्‍द हो सकता है ऐलान, सरकार का आया ये जवाब

भारत में Tesla की जल्‍द एंट्री हो सकती है. जनवरी में ही कंपनी भारत के गुजरात में अपना पहला प्‍लांट लगा सकती है और इसका ऐलान जल्‍द हो सकता है.

ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

भारत में टेस्‍ला (Tesla) की एंट्री जल्‍द हो सकती है. रिपोर्ट्स का दावा कि टेस्ला अगले साल जनवरी में ही भारत में अपना पहला प्‍लांट लगा सकती है. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्‍ला गांधीनगर में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 के दौरान इसका ऐलान कर सकती है. इस दौरान कंपनी के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) मौजूद रह सकते हैं. 

Advertisement

ईवी निर्माता अपना मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए सरकार (Gujrat Government) के साथ जमीन के लिए बातचीत कर रही है. टेस्ला के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट की सानंद में लगने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्‍ला का जहां प्‍लांट लग सकता है, वहां पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसे कार निर्माता पहले से हैं. ऐसे में टेस्‍ला के लिए भारत में कारोबार चुनौतिपूर्ण हो सकती है. गुजरात में अन्य भारतीय कार निर्माताओं जैसे मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और एमजी मोटर (MG Motor) के भी प्लांट हैं. 

टेस्‍ला को लेकर सरकार का आया जवाब! 
इधर, गुजरात सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल का कहना है कि एलान मस्‍क (Elon Musk) गुजरात आएंगे तो उनका भी पूरा सहयोग सरकार की ओर से मिलेगा. हालांकि अभी इसपर बातचीत जारी है और कुछ दिनों में इस पर ऐलान हो सकता है. उन्‍होंने कहा कि गुजरात में फोर्ड और Tata के भी प्‍लांट हैं, जिन्‍हें राज्‍य की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है. 
 
मस्‍क ने प्रधानमंत्री मोदी से की थी मुलाकात 
गौरतलब है कि टेस्‍ला कंपनी के मालिक एलन मस्‍क ने कुछ दिन पहले अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की थी. इसके बाद एक फिर टेस्‍ला ने भारत में बड़ा निवेश करने की रुचि दिखाई थी. हालांकि भारत में उच्च आयात शुल्क के कारण टेस्ला ने लगभग एक साल पहले भारत में निवेश नहीं करने का फैसला किया था और अब कंपनी का नजरिया बदलता हुआ दिख रहा है. 

Advertisement

ग्‍लोबल स्‍तर पर का सेल करती है कंपनी 
बता दें कि टेस्ला फिलहाल भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार नहीं बेचती है, जिसका मुख्य कारण ऊंचे आयात शुल्क है. ग्‍लोबल स्‍तर पर टेस्ला के पास कई बेहतरीन बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Model 3, Model S, Model Y और Model X हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement