Advertisement

IPO Alert: बच्चों के कपड़े बेचती है कंपनी... आपकी जेब में हैं ₹15000, तो बन सकते हैं पार्टनर

FirstCry IPO Price Band : बेबी केयर प्रोडक्ट्स और कपड़े के रिटेल बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के आईपीओ का साइज 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और कंपनी के इसके प्राइस बैंड की जानकारी शेयर कर दी है.

बच्चों के कपड़े बेचने वाली कंपनी का आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा बच्चों के कपड़े बेचने वाली कंपनी का आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

बच्चों के कपड़े और उनसे जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने वाले प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई (FirstCry) का आईपीओ ओपन होने जा रहा है. इसकी पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Brainbees Solutions Limited) का IPO अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुल जाएगा. कंपनी की ओर से इसके लिए तय किए गए प्राइस बैंड (FirstCry IPO Price Band)का खुलासा भी कर दिया है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स...

Advertisement

4193 करोड़ रुपये है IPO का साइज
खासतौर पर बच्चों के कपड़े, जूते और अन्य सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी FirstCry का आईपीओ 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और इसमें निवेशक 8 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे. इस IPO के साइज की बात करें तो कंपनी ने अपने इश्यू के जरिए बाजार से 4,193.73 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इसके तहत 1666 करोड़ रुपये कीमत के 35,827,957 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, तो वहीं 2527.73 करोड़ रुपये के 54,359,733 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बोली के लिए पेश किए जाएंगे. 

कंपनी ने तय किया ये प्राइस बैंड 
FirstCry IPO आम निवेशकों के लिए खुलने से एक दिन पहले 5 अगस्त को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ओपन होगा. कंपनी ने अपने इश्यू के लिए तय किए गए प्राइस बैंड की जानकारी भी शेयर कर दी है, जो 440-465 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर जारी करेगी. फर्स्ट क्राई का आईपीओ के शेयरों की संभावित लिस्टिंग की बात करें, तो 8 अगस्त को क्लोज होने के बाद आने वाली 13 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकता है. 

Advertisement

इतने रुपये लगातार बनें मुनाफे में पार्टनर
अब बात कर लेते हैं कि आखिर कितनी रकम खर्च करके आप बच्चों के कपड़े बेचने वाली इस कंपनी के मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. यानी FirstCry में पार्टनर बन सकते हैं. तो बता दें कि कंपनी की ओर से आईपीओ के तहत 32 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो निवेशक को एक लॉट के लिए 14,880 रुपये खर्च करने होंगे. यानी कम से कम 32 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसके बाद अगर आईपीओ निकलता है, तो शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टिंग पर होने वाले कंपनी के मुनाफे में आपकी भी हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. 

सॉफ्टबैंक से मिली है कंपनी को फंडिंग
फर्स्ट क्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज (BrainBees) ने बीते साल दिसंबर महीने में अपना IPO पेश करने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टर यानी DRHP दाखिल किया था. पहले कंपनी का इश्यू 3.5-3.75 करोड़ डॉलर की वैल्यूएशन पर आने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब ये थोड़ा सा कम हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीओ कंपनी की वैल्यूएशन 25,000 करोड़ रुपये (3 अरब डॉलर) से नीचे तय करेगा. यहां बता दें कि बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट्स का रिटेल बिजनेस करने वाली इस कंपनी को सॉफ्टबैंक (SoftBank) से फंडिंग प्राप्त है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement