Advertisement

अमेरिका के दौरे पर पीएम मोदी, इधर न्यूयॉर्क से आई भारत के लिए सबसे अच्छी खबर!

Fitch Ratings : पहले महंगाई (Inflation) के उच्च स्तर पर पहुंचने और लगातार बढ़ती ब्याज दरों (Interest Rate) के चलते ग्लोबल डिमांड में कमी को देखते हुए रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को 6.2 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था. अब इसे 6.3 फीसदी किया गया है.

फिच रेटिंग ने भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया फिच रेटिंग ने भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर हैं और दुनिया में India-US के संबंधों का जिक्र हो रहा है. इस बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Fitch Ratings ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान ( India's Economic Growth Forecast) 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया है. 

Advertisement

रेटिंग एजेंसी 0.3 फीसदी का किया इजाफा
रेटिंग एजेंसी फिच (Rating Agency Fitch) ने भारत में विकास की तेज रफ्तार को देखते हुए लिया है. इनमें पहली तिमाही में मजबूत परिणाम और निकट अवधि की तेजी विकास की संभावना शामिल है. गौरतलब है कि भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) की जीडीपी अनुमान से बेहतर 6.1 फीसदी रही थी. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.2 फीसदी रही.

इससे पहले वित्त वर्ष 22 में अर्थव्यवस्था 9.1 फीसदी की दर से आगे बढ़ी थी. कोरोना की मार से जहां दुनिया के तमाम देश बेहाल रहे और अभी भी उन पर असर दिखाई दे रहा है, वहीं भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. 

भारत की ग्रोथ लगातार हो रही मजबूत
इकोनॉमिस्ट्स के साथ ही अब रेटिंग एजेंसियों ने भी ये मान लिया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) मजबूत बनी हुई है. गुरुवार को जारी की गई फिच की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था व्यापक रूप से मजबूत है. इसमें अनुमान जाहिर किया गया कि 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में यह सालाना आधार 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.

Advertisement

मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में रिकवरी
ग्रोथ अनुमान में संशोधन तमाम मानकों के आधार पर किया है. फिच के मुताबिक, हालिया महीनों में वाहन बिक्री के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं, वहीं PMI सर्वे और ऋण की वृद्धि भी मजबूत बनी हुई है. इसके चलते चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 0.3 फीसदी का इजाफा करते हुए बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया गया है. फिच के मुताबिक, मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है और दो तिमाही गिरावट के बाद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रिकवरी देखने को मिल रही है.

फिच ने पहले जताया था ये अनुमान
इससे पहले महंगाई (Inflation) के उच्च स्तर पर पहुंचने और लगातार बढ़ती ब्याज दरों (Interest Rate) के चलते ग्लोबल डिमांड में कमी को देखते हुए रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को 6.2 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था. अब इसे एक बार फिर से बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, Fitch Ratings ने 2024-25 और 2025-26 में वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement