Advertisement

अगला पखवाड़ा IPO से रहेगा गुलजार, Paytm समेत इन 5 कंपनियों के IPO होंगे लॉन्च

एक बार फिर आईपीओ से बाजार गुलजार रहने वाला है. नवंबर के पहले पखवाड़े में पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक सहित पांच कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आ रहे हैं. इन आईपीओ से 27,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद है.

नवंबर के पहले पखवाड़े में पांच कंपनियों के आईपीओ नवंबर के पहले पखवाड़े में पांच कंपनियों के आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • 8 नवंबर को होगा Paytm का आईपीओ लॉन्च
  • फिनो पेमेंट्स बैंक का IPO दो नंवबर को बंद होगा

एक बार फिर आईपीओ से बाजार गुलजार रहने वाला है. नवंबर के पहले पखवाड़े में पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक सहित पांच कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आ रहे हैं. इन आईपीओ से 27,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद है.

इस दौरान जिन 3 अन्य कंपनियों के IPO आने हैं, उनमें KFC और पिज्जा हट का परिचालन करने वाली सफायर फूड्स इंडिया, एसजेएस एंटरप्राइज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं. 

Advertisement

नायका का IPO एक नवंबर होगा बंद 

अभी सौंदर्य और वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नायका का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड और फिनो पेमेंट्स बैंक के IPO खुले हुए हैं. 

नायका का IPO एक नवंबर और फिनो पेमेंट्स बैंक का IPO दो नंवबर को बंद होगा. नायका को आईपीओ से 5,352 करोड़ रुपये और फिनो पेमेंट्स बैंक को 1,200 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. कुल मिलाकर इन सातों कंपनियों के IPO से 33,500 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

इनसे पहले 29 सितंबर को आदित्य बिड़ला एएमसी का 2,778 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था. गौरतलब है कि इस साल 2021 में अभी तक 41 कंपनियों ने आईपीओ से 66,915 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोजित पावरग्रिड इनविट ने आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने IPO से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement