Advertisement

New Year पार्टी में क्या खा रहे हैं इंडियन, Omicron के चलते बढ़ी होम डिलीवरी की मांग

New Year 2022 का जश्न शुरू हो चुका है. लोगों ने अपने-अपने हिसाब से पार्टी की तैयारी कर ली है, लेकिन Omicron से जुड़े प्रतिबंधों के चलते अधिकतर लोगों के घर पर ही पार्टी करने की उम्मीद है और इससे होम डिलीवरी की डिमांड भी बढ़ी है. ऐसे में ये जानना रोचक है कि इंडियन खाने में सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर कर रहे हैं.

होम डिलीवरी की डिमांड बढ़ी (Representative Photo) होम डिलीवरी की डिमांड बढ़ी (Representative Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • दीपिंदर ने मंगाई मक्के की रोटी, सरसाें का साग
  • Swiggy पर प्रति मिनट हो रहे 6610 ऑर्डर
  • Zomato ने ऑफिस को बनाया War Room

New Year 2022 का जश्न शुरू हो चुका है. लोगों ने अपने-अपने हिसाब से पार्टी की तैयारी कर ली है, लेकिन Omicron से जुड़े प्रतिबंधों के चलते अधिकतर लोगों के घर पर ही पार्टी करने की उम्मीद है और इससे होम डिलीवरी की डिमांड भी बढ़ी है. ऐसे में ये जानना रोचक है कि इंडियन खाने में सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर कर रहे हैं.

Advertisement

बिरयानी ने पिज्ज़ा को पछाड़ा
लोग New Year Party के लिए खाने में सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर करने वाले हैं, इसके लिए फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने ट्विटर पर एक पोल चलाया हुआ है. इस पोल में बिरयानी ने पिज्ज़ा को काफी मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है. इस पोल में पिज्ज़ा को जहां मात्र 39% के आसपास ही वोट मिल रहा है वहीं बिरयानी पसंद करने वालों की संख्या 60% से ज्यादा है.

बिकेगी 1000 किलो बिरयानी!
स्विगी (Swiggy) ने उसके प्लेटफॉर्म पर सेल करने वाली एक बिरयानी सेलर की स्टोरी भी शेयर की है. कंपनी ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले साल न्यू ईयर की इवनिंग पर ‘मेघना बिरयानी’ ने उसके प्लेटफॉर्म से 400 किलोग्राम बिरयानी बेची थी. इस साल उनकी कंपनी 1,000 किलोग्राम से ज्यादा बिरयानी बेचने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

CEO ने Zomato से मंगाया सरसों का साग
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने न्यू ईयर ईव (New Year Eve) पर अपनी ही ऐप से सरसों का साग, मक्के की रोटी और गुड़ डिनर में ऑर्डर किया है. उन्होंने इसकी एक फोटो भी शेयर की है. 

इससे पहले दीपिंदर ने बताया था कि आज के लिए उन्होंने अपनी कंपनी के ऑफिस को वार रूम की तरह तैयार किया है. साथ ही उम्मीद करते हैं कि उनका सर्वर बैठे नहीं. 

बढ़ी फूड डिलीवरी की डिमांड
न्यू ईयर की पार्टी पर फूड डिलीवरी की डिमांड काफी बढ़ गई है. Zomato ने बताया कि उसकी ऐप आज के दिन 7100 ऑर्डर प्रति मिनट तक का आंकड़ा क्रॉस कर गया है. वहीं Swiggy पर 1.1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने एक साथ लॉगिन किया है और उसके प्रति मिनट ऑर्डर 6610 को पार कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement