Advertisement

Foxconn का भारत में इन्वेस्टमेंट प्लान... कर्नाटक के लिए कर दिया ये बड़ा ऐलान

Foxconn के साथ कर्नाटक में 5,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने के लिए आशय पत्र (LOI) पर साइन किए गए हैं. दोनों परियोजनाओं के जरिए राज्य के कुल 13000 लोगों को नौकरियों के अवसर प्राप्त होंगे.

ताइवानी कंपनी कर्नाटक में शुरू करेगी दो परियोजनाएं ताइवानी कंपनी कर्नाटक में शुरू करेगी दो परियोजनाएं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की दिग्गज ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में अपने कारोबार को जमाने दिशा में तेजी से काम कर रही है. कंपनी ने सोमवार को जहां तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में 1,600 करोड़ रुपये की लागत से एक मोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की घोषणा की थी, वहीं अब फॉक्सकॉन ने कर्नाटक में दो परियोजनाओं के लिए 600 मिलियन डॉलर या करीब 5000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. 

Advertisement

पहले प्रोजेक्ट में 350 मिलियन डॉलर निवेश
कर्नाटक में उक्त परियोजनाओं में से एक के लिए Foxconn ने अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एप्लाइड मैटेरियल्स (Applied Materials) के साथ साझेदारी की है. 600 मिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत कंपनी 350 मिलियन डॉलर या करीब 3000 करोड़ रुपये का निवेश फोन एनक्लोजर परियोजना में करेगी. इसके जरिए करीब 12,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. फॉक्सकॉन Apple iPhone सहित अन्य स्मार्टफोन के लिए केसिंग घटकों (Casing Components) के निर्माण के लिए एक इकाई स्थापित करने जा रही है. 

250 मिलियन डॉलर से चिप मेकिंग टूल्स प्लांट
फॉक्सकॉन के अगले निवेश की बात करें तो 600 मिलियन डॉलर में से बचे हुए 250 मिलियन डॉलर या 2068 करोड़ रुपये के निवेश से एक प्लांट लगाएगी, जिसमें चिप मेकिंग टूल्ट का प्रोडक्शन किया जाएगा. ये सेमीकंडक्टर उपकरण परियोजना एप्लाइड मैटेरियल्स के सहयोग से पूरी की जाएगी. इसके जरिए लगभग 1000 लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद जताई गई है. इन दो परियोजनाओं के लिए निवेश का ऐलान ताइवानी कंपनी के अध्यक्ष यंग लियू, कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे और उद्योग मंत्री एमबी पाटिल के बीच हुई बैठक के बाद किया गया है. 

Advertisement

दोनों परियोजनाओं से 13000 नौकरियां
Foxconn के साथ कर्नाटक में 5,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से इन दो बड़ी परियोजनायों को शुरू करने के लिए आशय पत्र (LOI) पर साइन किए गए हैं. दोनों परियोजनाओं के जरिए राज्य के कुल 13000 लोगों को नौकरियों के अवसर प्राप्त होंगे. पीटीआई के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एलओआई में उन दो परियोजनाओं की रूपरेखा का ब्योरा दिया गया है जिन्हें फॉक्सकॉन राज्य में स्थापित करने की योजना बना रहा है.

तमिलनाडु में 1600 करोड़ का निवेश
इससे पहले सोमवार को तमिलनाडु के उद्योग मंत्रालय ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा था कि 'राज्य के लिए गर्व का क्षण है. हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप फॉक्सकॉन ने कांचीपुरम जिले में 1600 करोड़ रुपये की लागत से एक नए मोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना करने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस परियोजना में 6000 नौकरियां पैदा करने की क्षमता है.' तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा ने कहा ता कि फॉक्सकॉन के निवेश और विस्तार योजनायों के साथ तमिलनाडु न केवल देश में शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यातक बने रहने के लिए तैयार है, बल्कि आने वाले वर्षों में अपने इलेक्ट्रॉनिक्स इंपोर्ट में बढ़ोतरी भी करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement