Advertisement

Penny Stocks to Multibagger: 2003 में ये थे पैनी स्टॉक्स, अठन्नी-चवन्नी थे भाव, 10 हजार का निवेश आज बना 3 करोड़ तक!

Penny Stocks: शेयर मार्केट में दांव लगाना सटीक कैलकुलेशन का खेल है. ऐसे कई स्टॉक हैं, जो शोर-शराबे से दूर रहकर अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिए हैं. ज्योति रेजिन के शेयर एक रुपये से कम की कीमत से चढ़कर हजार रुपये के पार पहुंच गए हैं.

निवेशकों को इन स्टॉक्स ने दिया जोरदार रिटर्न. निवेशकों को इन स्टॉक्स ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

अमेरिका और यूरोप में मंदी, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली, छंटनी, बढ़ती ब्याज दरें, अस्थिरता और अनिश्चितता कुछ ऐसे प्रमुख शब्द हैं जो आजकल दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों की धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. हालांकि, ऐतिहासिक डेटा से पता चला है कि अगर आप खुद सही स्टॉक पर दांव लगाते हैं, तो आपका भाग्य बदल सकता है. कम से कम 22 शेयरों के आंकड़े तो इस बात को साबित कर रहे हैं. ये 22 शेयर ऐसे हैं, जो जनवरी 2003 में एक रुपये से नीचे थे और पिछले 20 वर्षों में ये 11,000 फीसदी से अधिक चढ़े हैं.

Advertisement

10 हजार का निवेश बना 3.50 करोड़

3,59,345 प्रतिशत की रैली के साथ, ज्योति रेजिन के शेयर 20 जनवरी 2023 को 1,198.15 रुपये पर पहुंच गए. ये 20 जनवरी 2003 को 0.33 रुपये थे. इसका मतलब ये है कि 20 साल पहले स्टॉक में निवेश किए गए 10,000 रुपये अब 3.50 करोड़ रुपये में तब्दील हो गए हैं. इसके बाद सिम्फनी है, जो इसी अवधि के दौरान 0.33 रुपये से 2,92,264 प्रतिशत चढ़कर 964.80 रुपये पर पहुंच गया है.

बोरोसिल रिन्यूएबल्स (1,92,058 फीसदी ऊपर), जेएसडब्ल्यू स्टील (1,28,761 फीसदी ऊपर), रिलैक्सो फुटवेयर्स (96,618 फीसदी ऊपर) और काइटेक्स गारमेंट्स (94,413 फीसदी ऊपर) लिस्ट में बड़ी कंपनियों के साथ शामिल हैं. ये सभी शेयर जनवरी 2003 में एक रुपये से कम की कीमत पर उपलब्ध थे.

चमक सकता है सिम्फनी का स्टॉक

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने सिम्फनी को 1,194 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. आने वाली गर्मी में सिम्फनी का शेयर चमक सकता है. डेटा के अनुसार, पॉली मेडिक्योर, यूपीएल, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, मणप्पुरम फाइनेंस, एजिस लॉजिस्टिक्स, ला ओपाला आरजी, एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी और गुलशन पॉलीओल्स जैसी कंपनियों ने भी पिछले 20 वर्षों में 50,000 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है. ये सभी स्टॉक 2003 में पैनी स्टॉक थे.

Advertisement

मौके की तलाश करते रहें

बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, कोलकाता की निवेशक सौम्या मालानी ने कहा कि इक्विटी बाजार में संपत्ति बनाने के लिए आपके पास एक आशावादी मानसिकता और नजरिया होना चाहिए. इसका मतलब यह है कि हमें हमेशा ओपन माइंड के साथ चीजों को देखना चाहिए. साथ ही विश्वास करना चाहिए कि अगला बड़ा अवसर आसपास हो सकता है. इसलिए मौके की तलाश करते रहें. 

इन शेयरों में भी जोरदार उछाल

गणेश बेंजोप्लास्ट, एचसीपी प्लास्टीन बल्कपैक, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, शुक्रा फार्मास्युटिकल्स, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज, जैश इंडस्ट्रीज, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर और निक्को पार्क एंड रिसॉर्ट्स भी इसी अवधि के दौरान 10,000 फीसदी से 50,000 फीसदी के बीच चढ़े हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement