Advertisement

रूस को घेरने के लिए अमेरिका की नई चाल, अब इस चीज के व्यापार पर लगेगा बैन

अमेरिका और यूरोप (America and Europe) अब रूस पर एक और प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. जी-7 के सदस्य देश रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना रुख साफ कर दिया है.

रूस से सोने के आयात पर लगेगा प्रतिबंध रूस से सोने के आयात पर लगेगा प्रतिबंध
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST
  • रूस पर लगने वाला है एक और प्रतिबंध
  • रूस से सोने के आयात पर लगेगा बैन

यूक्रेन से जंग लड़ रहे रूस (Russia-Ukraine War) की मुश्किलें हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. अमेरिका और यूरोप (America and Europe) अब रूस पर एक और प्रतिबंध लगाने वाले हैं. जी-7 (G-7) के सदस्य देश रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने जा रहे हैं. दुनिया के सात प्रमुख विकसित देशों के संगठन जी-7 की शिखर बैठक (G-7 Summit) जर्मनी में म्यूनिख के पास एलमौ में होने वाली है.

Advertisement

बाइडेन ने किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि जी-7 के सदस्य देश रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने जा रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि रूस अपने सोने की बिक्री से अरबों डॉलर कमाता है. अनुमान है कि मंगलवार को जी-7 देश इस बारे में अंतिम फैसला ले लेंगे.

The United States has imposed unprecedented costs on Putin to deny him the revenue he needs to fund his war against Ukraine.

Together, the G7 will announce that we will ban the import of Russian gold, a major export that rakes in tens of billions of dollars for Russia.

— President Biden (@POTUS) June 26, 2022

रूस पर पड़ेगा गहर असर

रायटर्स के अनुसार, अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका इस कदम की घोषणा करेंगे. वहीं आधिकारिक रूप से इस प्रतिबंध का ऐलान मंगलवार को किया जाएगा.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य G7 देशों के नेता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराने का काम जारी रखेंगे. रूस की अर्थव्यवस्था पहले से ही लगे प्रतिबंधों की वजह से दबाव में है. सोने के बाजार के बंद होने के बाद इसपर और गहरा असर पड़ेगा.

जी-7 देश बड़े आयातक

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ऊर्जा के बाद रूस सबसे अधिक सोना का निर्यात करता है. रूस के लिए यह महत्वपूर्ण राजस्व का स्रोत है. 2020 में रूस ने लगभग 19 अरब डॉलर का सोने का निर्यात किया था. यह आंकड़ा ग्लोबल गोल्ड निर्यात का लगभग पांच प्रतिशत था. अहम बात यह है कि रूस ने 90 फीसदी गोल्ड जी-7 देशों को ही एक्सपोर्ट किया है. इसमें से भी 90 फीसदी से अधिक सोना सिर्फ ब्रिटेन को भेजा गया है.

ये देश हैं जी-7 में शामिल

जी-7 देशों में अमेरिका, ब्रिटेन के अलावा जर्मनी, जापान, फ्रांस, कनाडा और इटली जैसी विकसित अर्थव्‍यवस्‍थाएं शामिल हैं. पश्चिमी देशों ने पहले ही रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement