Advertisement

उतार-चढ़ाव के बीच अडानी ग्रुप को कर्ज देने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा और JK बैंक का आया बयान

अडानी ग्रुप के लिए शुक्रवार का दिन भी उतार-चढ़ाव वाला रहा. अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयर शुक्रवार को चढ़े, वहीं कुछ को भयंकर नुकसान झेलना पड़ा है. इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा और JK बैंक की तरफ से बयान आया है. दोनों बैंक अडानी ग्रुप को कर्ज देने वाले बैंकों में शामिल हैं.

गौतम अडानी (फाइल फोटो) गौतम अडानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

गौतम अडानी जो एक वक्त दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हुआ करते थे, अब वह इस लिस्ट में टॉप 20 से भी बाहर हो गए हैं. उनकी कंपनियों के शेयर और रसूख दोनों घट रहे हैं. इस बीच अडानी को राहत देने वाली कुछ खबरें भी सामने आ रही हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा और जम्मू कश्मीर बैंक ने अडानी ग्रुप के प्रति विश्वास जताया.

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को कहा कि अडानी ग्रुप को दिए गए कर्ज को लेकर बैंक को फिलहाल कोई चिंता नहीं है. दिसंबर तिमाही परिणाम जारी करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यकारिणी ने अडानी ग्रुप पर बात की.

बैंक ने यह भी बताया उनको अडानी ग्रुप की तरफ से अब तक refinance यानी किसी नए लोन की (कम ब्याज पर) अनुरोध नहीं की गई है. 

Reuters की खबर के मुताबिक, अधिकारी की तरफ से कहा गया कि RBI के बड़े एक्सपोजर ढांचे के हिसाब से जो पैमाने तय हैं उसका एक चौथाई ही एक्सपोजर (लोन दिया गया) हुआ है. अधिकारी ने आगे कहा कि बैलेंस शीट के हिसाब से पिछले तीन साल में अडानी ग्रुप का एक्सपोजर यानी दिया जाने वाला पैसा वक्त के साथ कम हुआ है. बैंक ने यह भी बताया कि 30 फीसदी एक्सपोजर की गारंटी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) से है या फिर PSU इसमें ज्वाइंट वेंचर है.

Advertisement

जम्मू कश्मीर बैंक ने क्या कहा?

Jammu and Kashmir Bank की तरफ से कहा गया कि फिलहाल उनका अडानी ग्रुप में 250 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है. लेकिन फिलहाल उनको चिंता की कोई बात नजर नहीं आती और उनको बिजनेस ग्रुप में मौजूद उनका पैसा सुरक्षित लग रहा है. बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर निशिकांत शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि बैंक ने अडानी ग्रुप को 400 करोड़ रुपये का लोन दिया था. ये लोन दो थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एक महाराष्ट्र और दूसरा गुजरात) के लिए दिया गया था.

बैंक अधिकारी ने आगे बताया कि 400 करोड़ का ये एक्सपोजर 240 या 250 करोड़ तक आ गया है. मतलब कंपनी पर अब Jammu and Kashmir Bank का इतना ही कर्ज बचा है. अधिकारी ने आगे बताया कि कंपनी की तरफ से पेमेंट टाइम पर होती हैं और दोनों पावर प्रोजेक्ट भी अभी चल रहे हैं. वह बोले, 'अडानी कंपनी के खाते पर एक पैसा ओवरड्यू नहीं है.'

छह दिनों से गिर रहे चार कंपनियों के शेयर अब सुधरे

बुरी खबरों के बीच अडानी ग्रुप को कुछ राहत देने वाली खबरें और मिली हैं. अडानी ग्रुप की चार फर्मों के शेयरों की हालत शुक्रवार को कुछ सुधरी है. इसमें Adani Enterprises के स्टॉक (BSE लिस्टेड) की कीमत 1584 रुपये पर आ गई. यह 1017 रुपये तक गिर गई थी.

Advertisement

अडानी पोर्ट का स्टॉक 7.98 फीसदी चढ़कर 498 रुपये पर आ गया. यह 394 तक गिर गया था. इसी तरह Ambuja Cements 6.03 फीसदी और ACC सिमेंट 4.39 फीसदी चढ़े.

वहीं Adani Transmission, Adani Green Energy, Adani Power, Adani Total Gas, Adani Wilmar, NDTV आदि के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement