Advertisement

Bloomberg Billionaires Index: 16 महीने बाद लौटी गौतम अडानी की बादशाहत, फिर बने एशिया में सबसे अमीर, मुकेश अंबानी को पछाड़ा!

Gautam Adani Become Asia's Richest: भारतीय अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में बीते 24 घंटे में जोरदार उछाल देखने को मिला है और ये 5.45 अरब डॉलर बढ़कर 111 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.

साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शामिल गौतम अडानी साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शामिल गौतम अडानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट (Billionaire List) में शनिवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. ये चेंज इसमें शामिल Indian Billionaires की रैंकिंग में देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने नेटवर्थ के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ दिया है. शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड अडानी की कंपनियों के शेयरों में बीते कुछ दिनों में आए जोरदार उछाल के चलते उनकी संपत्ति (Gautam Adani Networth) में जोरदार उछाल आया है और वह एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. 

Advertisement

दुनिया के 11वें सबसे अमीर बने गौतम अडानी

Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी संपत्ति में आए हालिया उछाल के चलते अब दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उनकी नेटवर्थ 111 अरब डॉलर हो गई है और इतनी संपत्ति के साथ उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) 109 अरब डॉलर है और इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर खिसक गए हैं. 

24 घंटे में कमाए 45000 करोड़ रुपये

Gautam Adani की संपत्ति में बीते 24 घंटे में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. उनकी नेटवर्थ 5.45 अरब डॉलर या करीब 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है. संपत्ति में अचानक आई इस तेजी के कारण ही अडानी ग्रुप के चेयरमैन 12 पायदान से एक कदम आगे बढ़ाते हुए 11वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है. यहां बता दें कि गौतम अडानी साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शुमार हैं. उनकी दौलत में 1 जनवरी 2024 से अब तक उन्होंने 26.8 अरब डॉलर की कमाई की है. वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 12.7 अरब डॉलर का उछाल आया है. 

Advertisement

16 महीने के बाद फिर दिखा रहे कमाल

गौतम अडानी के लिए साल 2023 बेहद खराब साबित हुआ था. 24 जनवरी 2023 को जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी उसके हफ्तेभर के भीतर अडानी के शेयरों में आई सुनामी के चलते वह टॉप-3 से खिसकते हुए Top-10 Billionaires List से बाहर हो गए थे और फिर देखते ही देखते टॉप-30 से नीचे आ गए थे. अब करीब 16 महीने बाद वह फिर से एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. 

अडानी के शेयरों में जोरदार तेजी

बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज देखने को मिली थी और कारोबारी दिन समाप्त होने पर उनकी सभी 10 कंपनियां प्रॉफिट गेन करने में सफल रही थीं. सबसे ज्यादा तेजी Adani Power Stock में आई थी और ये 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे, हालांकि बाद में 9 फीसदी की बढ़त के साथ 759.80 रुपये पर बंद हुआ.

इसके अलावा Adani Total Gas 9 प्रतिशत बढ़कर 1,044.50 रुपये पर, Adani Enterprises Share 7 प्रतिशत बढ़कर 3416.75 रुपये पर, Adani Ports 4 प्रतिशत बढ़कर 1,440 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अडानी विल्‍मर 3 प्रतिशत बढ़कर 354.90 रुपये पर, Adani Green Energy Ltd और Adani Energy Solutions Share में 2 फीसदी की तेजी आई. NDTV के शेयर 8 प्रतिशत, जबकि अंबुजा सीमेंट और ACC लिमिटेड के शेयर 2 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़कर बंद हुए थे.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement